Last Updated:
Hisar Hotel Manager Murder Case: हिसार में होटल मैनेजर पारस शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने मोनू उर्फ फर्राटा और अभिषेक उर्फ कलोल को गिरफ्तार किया है. दोनों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
हिसार शहर में 25 साल के होटल मैनेजर पारस शर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
- दो आरोपी मोनू और अभिषेक गिरफ्तार हुए.
- मोनू ने पहचान पत्र विवाद में पारस पर हमला किया.
- पारस की हत्या के मामले में 4 दिन का पुलिस रिमांड.
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी विजय पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मोनू उर्फ फर्राटा लगभग 25 –30 दिन पहले होटल में रुका था. पहचान पत्र दिखाने को लेकर उसका होटल कर्मचारी मृतक पारस से विवाद हो गया था. इसी रंजिश के चलते मोनू ने अपने साथी अभिषेक के साथ मिलकर पारस पर लाठी-डंडों और बर्फ तोड़ने वाले सुए से जानलेवा हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और बाद में उसकी मृत्यु हो गई.
पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, हत्या आरोपी महिला मित्र को होटल में लेकर आया था. होटल मैनेजर पारस शर्मा ने आईडी मांगी तो उसका विवाद हो गया, जिसके बाद बीते मंगलवार को होटल मैनेजर पारस की पीट -2 कर हत्या कर दी. विजय पाल, थाना प्रभारी, अर्बन एस्टेट हिसार, का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी भी सामने आई थी. जिसमें रिसेप्शन पर बैठे पारस से आरोपी मारपीट कर रहे थे और उसे डंडे से पीट रहे थे. यहां से पारस भागा तो पीछे पीछे आए आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था.

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें