बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉ. राकेश पासवान।
प्रयागराज के बचपन डे केयर सेंटर में अब हर महीने दिव्यांग बच्चों को हेल्थ चेकअप होगा। इसी क्रम में मानसिक मंद बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। मनोचिकित्सक व अन्य चिकित्सकों ने ऐसे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तो किया ही साथ ही उनके मा
.
मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान ने सेंटर पर अध्ययनरत मानसिक मंद बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों से संवाद किया।
डॉ राकेश पासवान ने बताया, “मानसिक मंद बच्चे स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद संवेदनशील होते हैं। समय-समय पर इन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए।”
“मानसिक मंद बच्चों के प्रति जागरूक हों पैरेंट्स”
डाॅ. राकेश पासवान ने कहा, इन बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति माता पिता को जागरूक होना चाहिए। सेंटर समन्वयक चंद्र भान द्विवेदी ने बताया कि सेंटर पर अध्ययनरत श्रवण दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सेंटर पर प्रत्येक माह किया जाएगा। सेंटर पर अध्ययनरत कुल 15 मानसिक मंद बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर विशेष शिक्षक प्रीति सिंह, दिलीप पांडेय, सविता जायसवाल, संजू कुशवाहा, महेश मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट मानसी शुक्ला व अन्य रहे।