Sunday, November 2, 2025
Homeराज्यबिहारमहेशखूंट थाना क्षेत्र में NH-31 पर हादसा: महेशखूंट के पास ट्रक...

महेशखूंट थाना क्षेत्र में NH-31 पर हादसा: महेशखूंट के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत – Khagaria News



खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र में NH-31 पर सपहा ढाला के पास शनिवार शाम एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के बलिया निवासी गौरख चन्दरवंशी के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। संतोष खगड़िया से महेशखूंट की ओर बाइक से आ रहे थे। यह घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार, महेशखूंट से अर्द्ध सैनिक बल का एक ट्रक खगड़िया की ओर जा रहा था, तभी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments