इरफान पठान| महोबा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मां मदारन देवी मंदिर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन।
महोबा के चरखारी स्थित मां मदारन देवी मंदिर में एक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद यादव ने किया।

प्रतियोगिता में देशभर से पहलवानों ने हिस्सा लिया। कानपुर के आशीष और प्रयागराज के अंशुल के बीच मुकाबला हुआ। इटावा के शिवा और फिरोजाबाद के सत्येंद्र के बीच भी कुश्ती हुई। ये दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे। महिला वर्ग में दिल्ली की वैशाली और इटावा की पूनम के बीच मुकाबला हुआ। मुख्य मुकाबले में गाजियाबाद के हैप्पी यादव ने फिरोजाबाद के सत्येंद्र को हराकर 11 हजार रुपये का पुरस्कार जीता।

कार्यक्रम का आयोजन सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव और अंकित सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पू कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटा गया। पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और समाजवादी पार्टी युवाओं को खेलों से जोड़ने का काम कर रही है।