Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशमाचलपुर थाने में पहली बार महिला TI की नियुक्ति: अजाक थाना...

माचलपुर थाने में पहली बार महिला TI की नियुक्ति: अजाक थाना प्रभारी पूजा परिहार को मिली कमान; पूर्व टीआई धाकड़ लाइन अटैच – rajgarh (MP) News



अजाक TI टीआई पूजा परिहार को माचलपुर का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

राजगढ़ एसपी अमित तोलानी ने माचलपुर थाने में बड़ा फेरबदल करते हुए थाना प्रभारी टीआई रघुवीरसिंह धाकड़ को हटाकर रक्षित केंद्र राजगढ़ अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर अजाक थाना प्रभारी टीआई पूजा परिहार को माचलपुर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह

.

आजादी के बाद पहली बार महिला TI

पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशों के तहत की गई इस कार्रवाई से आजादी के बाद पहली बार माचलपुर थाने को महिला थाना प्रभारी मिली है। स्थानीय निवासी शिवप्रसाद मारू के अनुसार, आजादी से पूर्व स्थापित इस थाने में पिछले 40 वर्षों में कोई महिला थाना प्रभारी नहीं रही थीं।

शराब जब्ती के मामले में हुए थे लाइन अटैच

लाइन अटैच किए गए रघुवीरसिंह धाकड़ पूर्व में खिलचीपुर थाना प्रभारी थे। उन्होंने एक शराब से भरी गाड़ी पकड़ी थी, लेकिन जब्त शराब की मात्रा कम बताने के आरोप में तत्कालीन एसपी आदित्य मिश्रा ने उन्हें लाइन अटैच कर विभागीय जांच बैठाई थी। जांच के दौरान उन्हें माचलपुर का थाना प्रभारी बनाया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments