Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडमाधुरी दीक्षित लगातार दे रही थीं FLOP, घरवालों ने ढूंढा सिंगर दूल्हा,...

माधुरी दीक्षित लगातार दे रही थीं FLOP, घरवालों ने ढूंढा सिंगर दूल्हा, हुईं रिजेक्ट और बन गईं स्टार


Last Updated:

माधुरी दीक्षित ने सक्सेस पाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. उनके शुरुआती करियर कुछ खास नहीं चला और इसलिए उनके घरवालों ने उनके लिए दूल्हा भी ढूंढ लिया था, जिसने एक्ट्रेस को देखने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

माधुरी दीक्षित को सिंगर ने शादी के लिए रिजेक्ट किया, जो उनके लिए लकी साबित हुआ.

हाइलाइट्स

  • माधुरी दीक्षित ने करियर के शुरुआत में दी एक के बाद एक फ्लाप.
  • माधुरी के लिए घरवालों ने खोज लिया था सिंगर दूल्हा.
  • सिंगर ने माधुरी को किया था रिजेक्ट. ं
नई दिल्ली. कहते हैं तकदीर बनाने के लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी अहम योगदान होता है. आम से खास आदमी सिर्फ मेहनत से नहीं बन सकता. कई बार भाग्य से ऐसे-ऐसे करिश्मे हो जाते हैं कि रंक से राजा और राजा से रंक बनते देर नहीं लगती. मनोरंजन जगत में भी लक फैक्टर बहुत काम करता है. अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित तक सबके साथ भाग्य ने खूब करिश्मा किया है. हाल ही में माधुरी दीक्षित की वो अनटोल्ड स्टोरी दुनिया के सामने रखी, जिससे आज तक उनके फैंस अनजान थे.

माधुरी दीक्षित 1990 के दशक की सबसे बड़ी सितारों में से एक रहीं, लेकिन उनके शुरुआती फिल्मों को ज्यादा फेम नहीं मिला. एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती गई. आलम ये था कि उनके माता-पिता भी उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस समझकर उनकी शादी के बारे में सोचने लगे थे और तो और दूल्हे की भी खोज शुरू हो गई थी. एक शख्स से तो उनके माता-पिता ने शादी के लिए संपर्क किया था. लेकिन उसने मना कर दिया. तभी एक और करिश्मा हुआ माधुरी स्टार बन गईं.

माता-पिता ने ढूंढ लिया था  सिंगर दामाद

‘द फिल्मी’ के साथ बात करते हुए वरिष्ठ एक्टर रजा मुराद ने एक कलाकार के जीवन में किस्मत के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने अमिताभ बच्चन का उदाहरण दिया, जिनके पास भी कई फ्लॉप फिल्में थीं, इससे पहले कि उन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में ‘जंजीर’ के साथ सफलता हासिल की. फिर उन्होंने माधुरी के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘वह ‘अबोध’ और ‘आवारा बाप’ जैसी फिल्में कर रही थीं. किसी को उनकी परवाह नहीं थी, किसी ने उन्हें नोटिस नहीं किया. उनके माता-पिता ने उन्हें शादी करने का फैसला किया, क्योंकि उनका करियर बिल्कुल फ्लॉप था. उन्होंने एक प्लेबैक सिंगर से संपर्क किया और उनके बीच एक मीटिंग भी फिक्स की. उसने उन्हें देखा और कहा, ‘वह बहुत पतली हैं’.

सुभाष घई ने संवारा करियर

रजा मुराद ने आगे कहा, ‘कुछ समय बाद, वह कश्मीर में राजेश खन्ना के साथ शूटिंग कर रही थीं. पास में ही सुभाष घई भी काम कर रहे थे. उनकी हेयरड्रेसर उनसे मिलने गईं और उन्होंने पूछा कि वह किस फिल्म में काम कर रही हैं. उन्होंने माधुरी से उन्हें मिलवाया और वह तुरंत सुभाष घई उनसे प्रभावित हुए. उन्होंने उन्हें मुंबई में मिलने के लिए कहा, और उन्हें फिर ‘राम-लखन’ से लॉन्च किया,  सुभाष घई के पास अच्छा सेंस था और वो समझ गए थे ये सुपरस्टार है. अगर ऐसा नहीं होता तो माधुरी के लिए पैक-अप का समय आ गया था.’

dimple kapadia, madhuri dixit, Ram Lakhan Film, Ram Lakhan 1989 Movie unknown facts, subhash ghai hit movie Ram Lakhan, shatrughan sinha was first choce for Ram Lakhan 1989 Movie, jackie shroff not first choice for Ram Lakhan 1989 Movie, jackie shroff blockbuster movie, subhash ghai write ram lakhan story, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित, राम लखन फिल्म, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ नहीं थे 'राम लखन' के लिए पहली पसंद, अनिल कपूर
ये ‘मसाला मूवी’ फॉर्मूले के लिए आज भी याद की जाती है.

सुरेश वाडकर ने माधुरी को किया था रिजेक्ट

2023 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में सिंगर सुरेश वाडकर ने स्वीकार किया कि वह वही व्यक्ति थे, जिन्होंने माधुरी से शादी करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. जब होस्ट आदित्य नारायण ने उनसे एक बहुत लोकप्रिय एक्ट्रेस के माता-पिता द्वारा शादी के प्रस्ताव के बारे में एक अफवाह के बारे में पूछा, तो वह शर्मिंदा हो गए और अपनी पत्नी की ओर देखा, जो उनके बगल में बैठी थीं. उन्होंने कहा, ‘वह जीवन में बहुत संतुष्ट हैं और बहुत खुश हैं कि उन्होंने ‘माधुरी नाम की पद्मा’ को पाया. इस जवाब में दर्शकों के साथ
जजों को सारे जवाब मिल गए.

श्रीराम नेने बने माधुरी के हमसफर

आपको बता दें कि माधुरी ने 1999 में अमेरिका स्थित कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की और कुछ सालों के लिए फिल्मों को छोड़ दिया जब वह परिवार को पालने के लिए डेनवर चली गईं. वह 2000 के दशक के बीच में डॉ नेने और उनके दो बेटों के साथ वापस आईं. माधुरी खुद भी रियलिटी शोज में दिखाई देती रहती है. अपनी बात को सुरेश वाडकर ने स्वीकार किया कि उन्हें एक दिन राष्ट्रीय टीवी पर कही गई बात के लिए डांट मिल सकती है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

माधुरी लगातार दे रही थीं FLOP, घरवालों ने ढूंढा दूल्हा, हुईं रिजेक्ट और…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments