Last Updated:
माधुरी दीक्षित ने सक्सेस पाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. उनके शुरुआती करियर कुछ खास नहीं चला और इसलिए उनके घरवालों ने उनके लिए दूल्हा भी ढूंढ लिया था, जिसने एक्ट्रेस को देखने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
माधुरी दीक्षित को सिंगर ने शादी के लिए रिजेक्ट किया, जो उनके लिए लकी साबित हुआ.
हाइलाइट्स
- माधुरी दीक्षित ने करियर के शुरुआत में दी एक के बाद एक फ्लाप.
- माधुरी के लिए घरवालों ने खोज लिया था सिंगर दूल्हा.
- सिंगर ने माधुरी को किया था रिजेक्ट. ं
माता-पिता ने ढूंढ लिया था सिंगर दामाद
सुभाष घई ने संवारा करियर
रजा मुराद ने आगे कहा, ‘कुछ समय बाद, वह कश्मीर में राजेश खन्ना के साथ शूटिंग कर रही थीं. पास में ही सुभाष घई भी काम कर रहे थे. उनकी हेयरड्रेसर उनसे मिलने गईं और उन्होंने पूछा कि वह किस फिल्म में काम कर रही हैं. उन्होंने माधुरी से उन्हें मिलवाया और वह तुरंत सुभाष घई उनसे प्रभावित हुए. उन्होंने उन्हें मुंबई में मिलने के लिए कहा, और उन्हें फिर ‘राम-लखन’ से लॉन्च किया, सुभाष घई के पास अच्छा सेंस था और वो समझ गए थे ये सुपरस्टार है. अगर ऐसा नहीं होता तो माधुरी के लिए पैक-अप का समय आ गया था.’

ये ‘मसाला मूवी’ फॉर्मूले के लिए आज भी याद की जाती है.
सुरेश वाडकर ने माधुरी को किया था रिजेक्ट
जजों को सारे जवाब मिल गए.
श्रीराम नेने बने माधुरी के हमसफर
आपको बता दें कि माधुरी ने 1999 में अमेरिका स्थित कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की और कुछ सालों के लिए फिल्मों को छोड़ दिया जब वह परिवार को पालने के लिए डेनवर चली गईं. वह 2000 के दशक के बीच में डॉ नेने और उनके दो बेटों के साथ वापस आईं. माधुरी खुद भी रियलिटी शोज में दिखाई देती रहती है. अपनी बात को सुरेश वाडकर ने स्वीकार किया कि उन्हें एक दिन राष्ट्रीय टीवी पर कही गई बात के लिए डांट मिल सकती है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें