Thursday, January 15, 2026
Homeबिज़नेसमानसून में पानी नहीं पैसा बरसने वाला है, इन 3 स्टॉक्स पर...

मानसून में पानी नहीं पैसा बरसने वाला है, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर, Jefferies ने कहा खरीदो


शेयर मार्केट में ऐसे मौके रोज़ नहीं आते. इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने तीन दिग्गज कंपनियों, अंबुजा सीमेंट, नवीन फ्लोरीन, और वोल्टास पर Buy रेटिंग दी है. इनमें से एक स्टॉक में तो 29 फीसदी तक का अपसाइड दिखाया गया है. आइए जानते हैं कि इन कंपनियों को Jefferies क्यों मान रहा है ‘टॉप पिक्स’ और निवेशकों को इससे क्या संकेत मिलता है.

अंबुजा सीमेंट, टारगेट 700 रुपये, दमदार ग्रोथ की उम्मीद

Jefferies ने हाल ही में अंबुजा सीमेंट के मैनेजमेंट से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. कंपनी का लक्ष्य है कि FY28 तक 140 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की सीमेंट कैपेसिटी तक पहुंचा जाए, जो अभी 100 MTPA है.

कंपनी ने लागत को नियंत्रित करने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने की रणनीतियां भी साझा कीं. FY26 तक इंडस्ट्री डिमांड में 7-8 फीसदी की रिकवरी की उम्मीद है. अंबुजा ने बताया कि बीते कुछ महीनों में सीमेंट के दामों में सुधार आया है और मार्केट ने उसे अच्छे से अपनाया है. इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये है. यानी संभावित रिटर्न, 29 फीसदी.

वोल्टास, AC सेगमेंट का किंग

Jefferies ने वोल्टास पर भी Buy की रेटिंग बनाए रखी है, हालांकि टारगेट प्राइस को थोड़ा घटाकर 1,680 रुपये कर दिया गया है (पहले 1,790 रुपये था). भारत में Room AC मार्केट में वोल्टास की हिस्सेदारी 20-21 फीसदी है, यानी यह सेगमेंट में एक बड़ा खिलाड़ी है.

लेकिन इस बार मई-जून में असमय बारिश ने AC सेल्स को झटका दिया है. अनुमान है कि RAC इंडस्ट्री की बिक्री में 15-20 फीसदी साल-दर-साल गिरावट हो सकती है. कंपनी के डीलर चैनल्स में स्टॉक सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. इसका टारगेट प्राइस, 1,680 रुपये है.

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, हाई परफॉर्मेंस के लिए तैयार

Jefferies ने नवीन फ्लोरीन पर भी Buy कॉल बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 5,280 रुपये तय किया है. यह वर्तमान कीमत से 16 फीसदी अपसाइड दिखाता है. कंपनी ने पिछले तीन सालों में जो 2,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया है, अब उसे मोनेटाइज़ करने का वक्त आ गया है. लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स के ज़रिए कंपनी अपनी EPS में 35 फीसदी CAGR दिखाने की तैयारी में है (FY25 से FY27 के बीच).

स्पेशियलिटी केमिकल्स, CDMO और हाई परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स (HPP) में कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट पाइपलाइन FY26 में फाइनल हो सकता है, जिससे FY28 तक ग्रोथ की साफ तस्वीर मिलेगी. हालांकि जनवरी 2023 से अब तक इसका स्टॉक Nifty से 23 फीसदी अंडरपरफॉर्म कर चुका है. इसका टारगेट प्राइस, 5,280 रुपये है.

क्या करें निवेशक?

Jefferies की यह रिपोर्ट साफ इशारा करती है कि आने वाले 1-2 सालों में ये तीनों कंपनियां अपने-अपने सेक्टर में बड़ा रोल निभा सकती हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म ग्रोथ की तलाश में हैं और थोड़ा रिस्क लेने के लिए तैयार हैं, तो ये स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा बन सकते हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: इस म्यूचुअल फंड में भर-भर के पैसा डाल रहे निवेशक, जानिए क्या है कारण



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments