Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीमार्क जुकरबर्ग को बड़ा झटका, Meta AI के चीफ साइंटिस्ट Yann LeCun...

मार्क जुकरबर्ग को बड़ा झटका, Meta AI के चीफ साइंटिस्ट Yann LeCun छोड़ेंगे साथ


Image Source : REUTERS
मेटा एआई लीचुन

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta AI के चीफ साइंटिस्ट यान लीचुन (Yan LeCun) जल्द साथ छोड़ने वाले हैं। ली चुन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा एआई के चीफ साइंटिस्ट ने सोशल मीडिया कंपनी को छोड़ने का मन बना लिया है। इसकी वजह से मेटा के एआई विंग का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

AI रिसर्च लैब किया था शुरू

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने अपने एआई ऑपरेशन को नई लीडरशिप के अंदर ऑर्गेनाइज करने का फैसला किया है। लीचुन को 2018 में डीप लर्निंग के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। लीचुन ने ही मेटा के फंडामेंटल एआई रिसर्च लैब को 2013 में शुरू किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, लीचुन के जाने से कंपनी के एआई स्ट्रेटेजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

LeCun मेटा को छोड़कर खुद का एआई स्टार्टअप खड़ा करने वाले हैं, जो मेटा के साथ-साथ गूगल, OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के लिए चुनौती पैदा कर सकता है। बता दें कि यान लीचुन की लीडरशिप में ही मेटा के फंडामेंटल एआई रिसर्च लैब (FAIR) में Llama लैंग्वेज तैयार किया गया था, जिसका इस्तेमाल मेटा अपने चैटबॉट में करता है। लीचुन के मेटा छोड़ने का असर कंपनी पर कितना पड़ेगा ये आने वाले समय में पता चलेगा।

मार्क जुकरबर्ग ने की सुपर इंटेलिजेंस की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग के हाल में MetaAI ऑपरेशन के रिस्ट्रक्चर करने वाले फैसले की वजह से लीचुन ने कंपनी छोड़ने का मन बनाया है। जुकरबर्ग मेटा एआई के लिए नया सुपर इंटेलिजेंस लैब डिवीजन तैयार करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने अलेक्जेंडर वांग को हायर किया है। अलेक्जेंडर वांग ScaleAI के पूर्व CEO हैं, जो अब मेटा के नए चीफ एआई ऑफिसर हैं। फिलहाल लीचुन मौजूदा एआई चीप वांग को रिपोर्ट करते हैं, जो मेटा के एआई स्ट्रेटेजी को फिलहाल देख रहे हैं।

मार्क जुकरबर्ग मेटा एआई में नया सुपर इंटेलिजेंस रिसर्च लैब तैयार करने वाले हैं, जो Llama के एडवांस वर्जन को बनाने का काम करेगा। यह मेटा के भविष्य के एआई ऑपरेशन के लिए बहुत बड़ा स्ट्रैटेजिकल मूव हो सकता है। मेटा के अलावा अन्य कंपनियां भी एडवांस एआई मॉडल्स पर काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 Pro Review: क्या ये है ‘बेस्ट एवर आईफोन’? जान लें हमारा एक्सपीरियंस





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments