Monday, July 28, 2025
Homeदेशमालदीव-भारत में अटूट रिश्ता.. मुइज्जू ने 'दोस्ती' के लिए PM मोदी को...

मालदीव-भारत में अटूट रिश्ता.. मुइज्जू ने ‘दोस्ती’ के लिए PM मोदी को कहा थैंक्स


Last Updated:

Maldives India Relations: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में भारत-मालदीव के 60 वर्षों के मजबूत संबंधों की सराहना की और इन्हें साझा इतिहास का प्रतिबिंब बताया.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू.

हाइलाइट्स

  • मालदीव-भारत के 60 वर्षों के मजबूत संबंधों की सराहना की गई.
  • राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी को गहरी दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया.
  • मालदीव-भारत साझेदारी स्थायी शांति और समृद्धि लाने की कामना.
माले. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हिंद महासागर को मालदीव और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों का जीवंत प्रमाण बताते हुए कहा है कि दोनों देशों ने एक मजबूत और अटूट बंधन स्थापित किया है जो कूटनीति से परे है. शुक्रवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में आयोजित राजकीय भोज के दौरान मुइज्जू ने भारत सरकार का निरंतर समर्थन और दृढ़ मित्रता के लिए आभार व्यक्त किया.

मालदीव और भारत के बीच 60 वर्षों के राजनयिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए मुइज्जू ने इन्हें साझा इतिहास और स्थायी साझेदारी का प्रतिबिंब बताया. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुइज्जू ने कहा कि मालदीव और भारत के बीच संबंध औपचारिक कूटनीति से परे हैं तथा सदियों पुराने गहरे रिश्ते हैं.

उन्होंने कहा कि मालदीव सरकार एक समावेशी और गतिशील अर्थव्यवस्था के निर्माण, युवाओं को सशक्त बनाने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्रपति मुइज्जू ने स्वीकार किया कि इन महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में भारत की साझेदारी महत्वपूर्ण है.

इस विशेष संबंध को और मजबूत करने के लिए मालदीव की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए मुइज्जू ने एक समृद्ध मालदीव-भारत साझेदारी की कामना की जो दोनों देशों में स्थायी शांति एवं समृद्धि लाए. मालदीव के विकास में भारत की भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘आप सभी ने देखा है कि भारत ने अतीत में मालदीव के विकास में मदद की है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होगा कि आगे चलकर भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार होगा.’

मुइज्जू ने यह भी रेखांकित किया कि भारत उन प्रमुख देशों में से एक है जो मालदीव में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करता है. इससे पहले, पीएम मोदी और मुइज्जू ने व्यापक वार्ता की, जिसमें व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

मालदीव-भारत में अटूट रिश्ता.. मुइज्जू ने ‘दोस्ती’ के लिए PM मोदी को कहा थैंक्स



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments