Last Updated:
Maldives India Relations: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में भारत-मालदीव के 60 वर्षों के मजबूत संबंधों की सराहना की और इन्हें साझा इतिहास का प्रतिबिंब बताया.
हाइलाइट्स
- मालदीव-भारत के 60 वर्षों के मजबूत संबंधों की सराहना की गई.
- राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी को गहरी दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया.
- मालदीव-भारत साझेदारी स्थायी शांति और समृद्धि लाने की कामना.
मालदीव और भारत के बीच 60 वर्षों के राजनयिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए मुइज्जू ने इन्हें साझा इतिहास और स्थायी साझेदारी का प्रतिबिंब बताया. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुइज्जू ने कहा कि मालदीव और भारत के बीच संबंध औपचारिक कूटनीति से परे हैं तथा सदियों पुराने गहरे रिश्ते हैं.
इस विशेष संबंध को और मजबूत करने के लिए मालदीव की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए मुइज्जू ने एक समृद्ध मालदीव-भारत साझेदारी की कामना की जो दोनों देशों में स्थायी शांति एवं समृद्धि लाए. मालदीव के विकास में भारत की भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘आप सभी ने देखा है कि भारत ने अतीत में मालदीव के विकास में मदद की है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होगा कि आगे चलकर भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदार होगा.’
मुइज्जू ने यह भी रेखांकित किया कि भारत उन प्रमुख देशों में से एक है जो मालदीव में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करता है. इससे पहले, पीएम मोदी और मुइज्जू ने व्यापक वार्ता की, जिसमें व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें