परीक्षा नियंत्रक का पारंपरिक स्वागत।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में परीक्षा नियंत्रक का नया कार्यभार डॉ इंसान अली ने संभाल लिया है। डॉ अली पहले विश्वविद्यालय में उप परीक्षा नियंत्रक (सामान्य) के पद पर कार्यरत थे।
.
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा को पाग, चादर और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ अली ने प्रो ओझा के साथ काम करने के अनुभव को सराहा। उन्होंने कहा कि प्रो ओझा ने बड़े भाई की तरह उन्हें मार्गदर्शन दिया।
प्रो ओझा ने अपने विदाई भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के मार्गदर्शन और कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा के सहयोग की सराहना की।
वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार ने प्रो ओझा के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के दिनों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार मेहता ने किया। कुलसचिव डॉ हंसदा ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान नए परीक्षा नियंत्रक से बेहतर कार्य की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। बाद में डॉ अली के कार्यालय पहुंचने पर पदाधिकारियों, छात्र संघों और कर्मचारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया।

