Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movie : हर ब्लॉकबस्टर-सुपरहिट फिल्म कई निर्माता-निर्देशकों को इंस्पायर करती है. कोई उसके टाइटल से प्रभावित होता है तो कोई उसकी कहानी से. 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती ने ऊटी फैक्ट्री से लो बजट की कई ऐसी फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रहीं लेकिन छोटे शहरों में खूब देखी जाती थीं. 1998 में मिथुन चक्रवर्ती की ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई थी जो फ्लॉप रही लेकिन इसी फिल्म से आइडिया लेकर आमिर खान ने एक फिल्म बनाई. इस एक्शन फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. यह फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं……..
90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती का बॉक्स ऑफिस पर जलवा था. 1990 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘अग्निपथ’ फिल्म में काम किया था. यह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन आज इसकी गिनती कल्ट मूवी में होती है. 1993 के आसपास मिथुन ने मुंबई छोड़ दिया और ऊटी में मोनार्क होटल खोल लिया. यही से एक के बाद एक फिल्में बनाना शुरू कीं. मिथुन दा की उस समय एक साल में 10-12 फिल्में आती थीं. ऐसी ही एक फिल्म 31 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी. नाम था : यमराज. ठीक 10 साब बाद आमिर खान की एक फिल्म में ‘यमराज’ का आइडिया कॉपी किया गया. आमिर खान ने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था. ये फिल्म कौन सी थी आइये जानते हैं…….

1997 में मिथुन चक्रवर्ती की एक फिल्म ‘शपथ’ आई थी. यह एक एक्शन फिल्म थी जिसका डायरेक्शन-प्रोडक्शन राजीव बब्बर ने किया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ और राम्या कृष्णन लीड रोल में थे. फिल्म का एक गाना ‘इश्क और प्यार का मजा लीजिए’, ‘मुंडा गोरा रंग देख के दीवाना हो गया’ बहुत पॉप्युलर हुए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. इस फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर प्रोड्यूसर राजीव बब्बर ने आभा फिल्म्स के बैनर तले एक और एक्शन फिल्म ‘यमराज’ बनाई थी. यमराज फिल्म 31 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी जिसमें मिथुन चक्रवर्ती-जैकी श्रॉफ के अलावा मिंक बरार, प्रेम चोपड़ा, किरन कुमार, गुलशन ग्रोवर, अरुणा ईरानी, आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे नजर आए थे.

यमराज फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने एक बिहारी युवक का रोल निभाया था. गले में गमछा-बिहारी एक्सेंट के साथ मिथुन ने एक्टिंग की थी. फिल्म का कुल बजट 2.75 करोड़ रुपये था. मूवी ने वर्ल्डवाइड 4.95 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह 140 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यमराज फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. यमराज की रिलीज से पहले काजोल-अजय देवगन की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’, अक्षय कुमार-नागार्जुन की फिल्म ‘अंगारे’ रिलीज हुई थी. यमराज के सामने अक्षय कुमार की फिल्म ‘अंगारे’ भी फ्लॉप हो गई थी. ‘प्यार तो होना ही था’ सुपरहिट साबित हुई थी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

यमराज फिल्म का बजट बहुत कम था. यमराज फिल्म का टाइटल पहले ‘हरफनमौला’ रखा जाना था. बाद में इसे बदल दिया गया. फिल्म यमराज में विलेन का नाम था. यह रोल गुलशन ग्रोवर ने निभाया था. यमराज फिल्म की कहानी 1991 की फिल्म ‘साथी’ से इंस्पायर्ड थी. यह फिल्म महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी थी. मोहसिन खान और आदित्य पंचोली इस फिल्म में लीड रोल में थे. यमराज फिल्म की कहानी इसी मूवी से काफी मिलती-जुलती है. यमराज फिल्म के एक्शन सीन काफी फनी थे. फिल्म यमराज के कई सीन मिथुन चक्रवर्ती के ऊटी स्थित मोनार्क होटल के बाहर फिल्माए गए थे. फिल्म का क्लाइमैक्स होटल के बाहर ही शूट किया गया था. फिल्म में मिंक बरार ने कई फूहड़ सीन दिए थे.

यमराज फिल्म का आइडिया कॉपी करके 2008 में आमिर खान की एक फिल्म ‘गजनी’ आई थी. इसे साउथ के डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने बनाया था. यह 2005 में आई एक साउथ का रीमेक थी जिसे मुर्गदास ने हिंदी में बनाया था. तमिल की गजनी फिल्म में सूर्या, असिन और नयनतारा नजर आई थीं. मुर्गदास यह फिल्म सलमान खान के साथ बनाना चाहते थे. उन्होंने महाभारत में अश्वत्थामा का रोल निभाने वाले प्रदीप रावत के सामने अपनी इच्छा जाहिर की. प्रदीप रावत ने उन्हें सलमान खान की बजाय आमिर खान के पास लेकर पहुंचे. आमिर ने साउथ की गजनी फिल्म देखी. फिल्म देखते ही उन्होंने हामी भर दी.

25 दिसंबर 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की गजनी फिल्म रोमांटिक-एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में विलेन का नाम ‘गजनी’ था. 1998 में आई मिथुन चक्रवर्ती में भी विलेन का नाम ‘यमराज’ था. दोनों ही फिल्मों का टाइटल विलेन के नाम पर रखा गया था. 52 करोड़ रुपये के बजट में बनी गजनी फिल्म ने करीब 194 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

हिंदी में गजनी फिल्म का क्लाइमैक्स सीन बदला गया था. यह क्लाइमैक्स सीन आमिर खान ने लिखा था. ओरिजनल वर्जन के क्लाइमैक्स में विलेन के डबल रोल देखने को मिलते हैं जबकि हिंदी में ऐसा कुछ दर्शकों को देखने को नहीं मिलता. गजनी फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया था. गाने प्रसून जोशी ने लिखे थे. फिल्म रिलीज होने से पहले डायरेक्टर एआर मुर्गदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसकी वजह यह थी कि उन्होंने ओरिजनल तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर से राइट्स खरीदे बिना हिंदी में फिल्म बनाई थी. बाद में दोनों में समझौता हुआ था.

गजनी फिल्म में लीड हीरो हर 15 मिनट चीजों को भूल जाता है. यह सीन 2000 में आई एक अमेरिकन मूवी से इंस्पायर्ड थे. शुरुआत में आमिर खान इस फिल्म को लेकर दुविधा में थे. उन्हें लग रहा था कि वो एक्शन सीन नहीं कर पाएंगे. साउथ की गजनी के हीरो सूर्या ने मुझसे उनका उत्साह बढ़ाया तो फिल्म करने के लिए हामी भर दी.

