मुंगेर में साफियाबाद थाना क्षेत्र के सिंधिया चौक के समीप रविवार को एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, साथ पुलिस ने इन अपराधियों के पास से
.
गिरफ्तार अपराधी साफियाबाद थाना क्षेत्र के जगदंबापुर फरदा निवासी छोटू यादव, मीठू कुमार ओर सिंघिया गांव निवासी अपराधी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी सदर DSP अभिषेक आनंद ने दी। वहीं घटना के बारे में डीएसपी ने बताया कि सोमवार को साफियाबाद थाना में पटना जिला के पचमहला गांव निवासी मनोज राम का बेटा विक्की कुमार के द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया।
मारपीट कर 5 हजार रुपए डरा धमकाकर ले लिया
आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह अपने निजी पिकअप वाहन से गेहूं का बीज धरहरा कर पहुंचाकर वापस अपना घर लौट रहा था, तभी सिंघिया चौक से पहले सीएजी ऑटो से तीन अज्ञात अपराधी वाहन के आगे आकर विक्की के वाहन को रोकवाया और उसके साथ पहले मारपीट किया इसके बाद उसके पास से नगर 5 हजार रुपया को डरा धमका ले लिया।
इतना ही पीड़ित के मोबाइल का पासवर्ड और UPI का पासवर्ड लेकर उससे 6060 रुपया अपने अन्य साथी ट्रांसफर कर फरार हाे गया। जिसके बाद पीड़ित ने थाना में आकर पहले जानकारी दी उसके बाद लिखित शिकायत की।
ठंड में बढ़ने लगी घटनाएं
ठंड में अपराधियों के द्वारा लगातार मुंगेर के अलग-अलग जगहों पर छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। खासकर इसमें कुछ ऐसे अपराधी भी हाेते हैं जो स्मैक, शराब, गांजा सहित अन्य तरह के नशा का सेवन करते हैं। जब उसके बाद नशा करने के लिए पैसा नहीं होता है तो वह चोरी छिनतई और लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं।
पहले भी मुंगेर पुलिस ने इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि अभी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास गृह विभाग आने के बाद वे लगातार डीजीपी, डीआईजी और एसपी के साथ मीटिंग कर अपराध के मामले में सुधार लाने की बात कह रहे हैं।
24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
जिसका अंजाम है कि मुंगेर में रविवार को अलग-अलग जगहों पर लुट एवं रंगदारी की घटना हुई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस छापेमारी में दल में साफियाबाद थानाध्यक्ष संजीत कुमार, हमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित दोनों थाना के पुलिस जवान मौजूद थे। सदर डीएसपी ने बताया कि इस छापेमारी दल में शामिल सफियाबाद और हेमजापुर थाना पुलिस के थानाध्यक्ष सहित जवानों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

