Sunday, November 2, 2025
Homeखेलमुंबई और गुजरात के बीच एलिमिनेटर मैच; पांड्या या गिल Do or...

मुंबई और गुजरात के बीच एलिमिनेटर मैच; पांड्या या गिल Do or Die मुकाबले में किसकी होगी जीत?


Mumbai Indians vs Gujarat Titans Live Match: आईपीएल 2025 का आज एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई और गुजरात के बीच ये मुकाबला आज शुक्रवार, 30 मई की शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

मुंबई-गुजरात के मैच में किसकी होगी जीत?

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वो क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम का इस आईपीएल में सफर यहीं खत्म हो जाएगा. एलिमिनेट मैच जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलेगी. इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उसका मुकाबला फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बीते दिन गुरुवार, 29 मई को पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. बेंगलुरु और पंजाब के बीच पहला क्वालीफायर मैच भी चंडीगढ़ के इसी मैदान पर खेला गया था. इस मैच में पंजाब की टीम 101 पर ऑलआउट हो गई थी और 10 ओवर रहते हुए बेंगलुरु ने 8 विकेट से क्वालीफायर-1 जीत लिया. वहीं आज के मैच में मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद दे सकती है.

हेड टू हेड

गुजरात इस सीजन में मुंबई पर हावी नजर आई है. इस सीजन मुंबई-गुजरात के दोनों मैचों में शुभमन गिल की कप्तानी में GT  ने जीत दर्ज की है. वहीं पिछले साल खेले गए क्वालीफायर मैच में भी गुजरात ने मुंबई को हराया था.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, चरित असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

इम्पैक्ट प्लेयर- अश्वनी कुमार या कर्ण शर्मा.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments