Last Updated:
Bollywood Comic Actor Unique Life Story: मुंबई की सड़कों पर किसी वक्त एक शख्स बस में टिकट काटता था, वह आगे चलकर लोगों का दुलारा बन गया. उसने लोगों के चेहरे पर हंसी और दिल में प्यार भर दिया. यह वही नाम है जो आज भी पुरानी फिल्मों के शौकीनों की जुबान पर आते ही मुस्कान ला देता है. एक्टिंग के शौक ने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया. गुरु दत्त भी उनकी एक्टिंग के कायल थे. उन्हें पहली मुलाकात में ही बड़ा रोल दे दिया.
नई दिल्ली: ‘इतनी सी बात के लिए, इतना गुस्सा…’ एक्टर का यह मशहूर डायलॉग है, जिसे उन्होंने 1975 की फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ में बोला था. कंडक्टरी से खाने-कमाने निकले एक्टर ने करीब 300 फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘मधुमती’, ‘नया दौर’, ‘सूरज’, ‘आनंद’, ‘प्रतिज्ञा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उनका नाम था ‘बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी’, लेकिन दुनिया ने उन्हें ‘जॉनी वॉकर’ के नाम से जाना. (फोटो साभार: IMDb)

जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवंबर 1926 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. वह एक सामान्य परिवार से थे. उनके पिता कपड़ा बुनाई का काम सिखाकर घर चलाते थे. घर में 12 बच्चों का पालन-पोषण आसान नहीं था. जब पिता की नौकरी चली गई, तो पूरा परिवार रोजगार की तलाश में मुंबई आ गया.(फोटो साभार: IMDb)

मुंबई में बदरुद्दीन ने ‘बेस्ट’ (बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) में बस कंडक्टर की नौकरी की. हर दिन की भागदौड़ में वह कंडक्टर के तौर पर बस में बैठी सवारी का टिकट काटते थे. वहीं समय मिलने पर अपने हंसाने वाले अंदाज और एक्टिंग से यात्रियों का मनोरंजन भी करते थे. वह कभी किसी फिल्मी हीरो की नकल करते, तो कभी नशे में चूर आदमी की एक्टिंग कर सबको हंसाते. (फोटो साभार: IMDb)

कंडक्टर के अंदर छिपे कलाकार को अभिनेता बलराज साहनी ने पहचाना. एक दिन बलराज ने उनकी यह परफॉर्मेंस देखी और प्रभावित होकर उन्हें मशहूर निर्देशक गुरु दत्त से मिलवाया. गुरु दत्त ने उनसे नशेड़ी आदमी की एक्टिंग करने के लिए कहा. (फोटो साभार: IMDb)

बदरुद्दीन ने जब अभिनय करके दिखाया, तो गुरुदत्त दंग रह गए और उन्होंने उसी वक्त उन्हें अपनी फिल्म ‘बाजी’ में काम दे दिया. साथ ही उनका नाम बदलकर मशहूर शराब ब्रांड के नाम पर ‘जॉनी वॉकर’ रख दिया. दिलचस्प बात ये है कि जॉनी वॉकर ने फिल्मों में बेशक कई बार शराबी का किरदार निभाया, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने जाम को हाथ तक नहीं लगाया. (फोटो साभार: IMDb)

गुरु दत्त को जॉनी वॉकर का काम काफी पसंद था, वह लगभग हर फिल्म में उन्हें काम देते थे, जिनमें ‘आर-पार’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘कागज के फूल’, ‘प्यासा’, और ‘चौदहवीं का चांद’ जैसी फिल्में शामिल हैं. (फोटो साभार: IMDb)

जॉनी वॉकर के लिए 1950 और 60 का दौर सुनहरे युग की तरह था. वह हर फिल्म में कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाते कि दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाते. उनका सबसे यादगार गाना ‘ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां’ है, जो फिल्म ‘सीआईडी’ में फिल्माया गया था. इस गाने को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और गुनगुनाते रहते हैं. इसके अलावा ‘सर जो तेरा चकराए…’ गाना भी बहुत लोकप्रिय हुआ था. (फोटो साभार: IMDb)

जॉनी वॉकर ने 1970 के बाद धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन 1997 में फिल्म ‘चाची 420’ में वह नजर आए. यह उनकी आखिरी फिल्म थी. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के लिए कमल हासन ने उन्हें काफी मनाया था, जिसके बाद वह इस फिल्म को करने के लिए राजी हुए थे. इसके बाद, उन्होंने परिवार और समाज सेवा पर ध्यान देना शुरू कर दिया. (फोटो साभार: IMDb)

जॉनी वॉकर को अपने शानदार करियर में कई पुरस्कार भी मिले. फिल्म ‘मधुमती’ के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का पुरस्कार मिला और ‘शिकार’ में शानदार कॉमेडी के लिए ‘बेस्ट कॉमिक एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड’ मिला. 29 जुलाई 2003 को जॉनी वॉकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. बेशक, आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके किरदार, कॉमेडी और मुस्कान आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. (फोटो साभार: IMDb)