Monday, December 1, 2025
Homeदेशमुंबई की खराब हवा पर HC ने बनाई 5 मेंबर वाली टीम,...

मुंबई की खराब हवा पर HC ने बनाई 5 मेंबर वाली टीम, 15 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब


Breaking News in Hindi Live: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई में बिगड़ती हवा की हालत पर कड़ा रुख अपनाते हुए शुक्रवार को BMC, महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों की 5 सदस्यीय स्पेशल टीम बनाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने साफ कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण पर अब सिर्फ फाइलें नहीं, जमीनी कार्रवाई चाहिए. यह टीम मुंबई के निर्धारित इलाकों में जाकर जांच करेगी कि कंस्ट्रक्शन साइट्स पर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल गाइडलाइंस का पालन हो भी रहा है या नहीं. कोर्ट ने टीम को 15 दिसंबर तक विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इस स्पेशल टीम में BMC का एक वरिष्ठ अधिकारी, हेल्थ डिपार्टमेंट का एक सदस्य, MPCB का एक कर्मचारी और दो सिविल सोसाइटी प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन दो नामों का सुझाव कोर्ट में मौजूद वकीलों ने दिया था. हाईकोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि अगर नियमों का पालन नहीं मिला, तो संबंधित साइट्स पर कड़ी कार्रवाई होगी.

वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है. इसके साथ ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस सियासी घमासान के बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सीएम पद की रेस को लेकर शुक्रवार को एक अहम बयान दिया. शिवकुमार ने साफ कहा कि उन्हें किसी भी चीज की जल्दबाजी नहीं है. वे सीएम बनने के लिए उतावले नहीं हो रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान ही करेगा. डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए. पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसका पालन किया जाएगा. उनके इस बयान ने विरोधियों और समर्थकों दोनों को चौंका दिया है. यह बयान तब आया है जब सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर रस्साकशी की खबरें आम हैं.

डीके शिवकुमार हाल ही में वोक्कालिगा समुदाय के धर्मगुरु से मिले थे. नानजावदुत स्वामीजी से उनकी मुलाकात के बाद सियासी कयास लगने शुरू हो गए थे. जब पत्रकारों ने उनसे इस मीटिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही उनका समुदाय है. वे राज्य के सभी वर्गों को एक समान नजर से देखते हैं. शिवकुमार ने कहा कि मुझे किसी कम्युनिटी एंगल में नहीं पड़ना है. मेरा जुड़ाव समाज के हर तबके से है. मैं किसी भी पद को पाने के लिए जल्दबाजी में नहीं हूं. यह बयान यह दिखाने की कोशिश है कि वे जातिगत राजनीति से ऊपर हैं.

शिवकुमार ने अपनी दिल्ली यात्रा को लेकर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली उनके लिए मंदिर की तरह है. कांग्रेस का इतिहास बहुत पुराना है और दिल्ली हमेशा उनका मार्गदर्शन करती है. जब भी पार्टी लीडर बुलाएंगे, वे वहां जाएंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि उनका दिल्ली जाने का मकसद सिर्फ राजनीति नहीं है. वे वहां किसानों के मुद्दे उठाने जा रहे हैं. संसद का विंटर सेशन आने वाला है. उन्हें सांसदों से मिलकर राज्य के प्रोजेक्ट्स पर बात करनी है. मक्का किसानों की समस्या गंभीर है. केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही है. वे दिल्ली जाकर फैक्ट्री मालिकों की बैठक बुलाने की भी योजना बना रहे हैं.

November 28, 202516:01 IST

PM मोदी का श्रीलंका को वादा – ‘तूफान आए या संकट, भारत हर हाल में साथ खड़ा है!’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात Ditwah से श्रीलंका में हुई तबाही पर दुख जताते हुए कहा कि भारत अपने समुद्री पड़ोसी के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि श्रीलंका में जान गंवाने वालों के लिए वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायल परिवारों की जल्द रिकवरी की प्रार्थना करते हैं. मोदी ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तुरंत राहत सामग्री और HADR सपोर्ट भेज दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत और भी मदद देने के लिए तैयार है. यह कदम भारत की Neighbourhood First नीति और Vision MAHASAGAR की दिशा में एक और मजबूत संदेश है कि दुख के समय भारत अपने पड़ोसियों को कभी अकेला नहीं छोड़ता.

November 28, 202515:44 IST

मणिपुरः असम राइफल्स की चौकी पर उग्रवादियों का हमला, चार जवान घायल

मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के साइबोल क्षेत्र में शुक्रवार को असम राइफल्स की एक अस्थायी चौकी पर अज्ञात हथियारबंद उग्रवादियों ने अचानक से हमला बोल दिया. यह चौकी 3 असम राइफल्स की अल्फा कंपनी के जवानों की थी. हमलावरों ने पहले हैंड ग्रेनेड फेंके और फिर भारी गोलीबारी शुरू कर दी. चौकी में तैनात जवानों ने तुरंत जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद दोनों तरफ से करीब 15-20 मिनट तक गोलियां चलती रहीं. इसके बाद हमलावर अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में असम राइफल्स के चार जवान घायल हो गए. इनमें से एक जवान को पेट में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सबसे पहले नजदीकी फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर हेलीकॉप्टर से इंफाल के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अभी तक असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. किसी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. (IANS)

November 28, 202515:43 IST

हिजाब में लिपटी रहती हैं इल्हान उमर, ट्रंप ने मिनिसोटा के गवर्नर को बताया मंदबुद्धि

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्सगिविंग के मौके पर एक बेहद आक्रामक और विवादित बयान जारी किया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर पर अब तक का सबसे निजी हमला बोला है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि इल्हान उमर अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुई थीं. उन्होंने दावा किया कि इल्हान ने अमेरिका आने के लिए अपने ही भाई से शादी की थी क्योंकि कानूनन ऐसा करना मना है. ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा हिजाब में लिपटी रहती हैं और देश के संविधान को कोसती रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने मिनिसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को ‘गंभीर रूप से मंदबुद्धि’ करार दिया.

तीसरी दुनिया के देशों पर लगेगा बैन

ट्रंप ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी को और सख्त करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे तीसरी दुनिया के देशों से होने वाले माइग्रेशन पर हमेशा के लिए रोक (परमानेंट पॉज) लगा देंगे. ट्रंप ने मिनिसोटा में सोमालियाई शरणार्थियों को लेकर भी डर पैदा करने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि सोमालियाई गैंग सड़कों पर ‘शिकार’ ढूंढ रहे हैं और अमेरिकी नागरिक घरों में कैद हैं. ट्रंप ने इसे ‘रिवर्स माइग्रेशन’ का नाम दिया है. उन्होंने साफ कहा कि जो लोग पश्चिमी सभ्यता के साथ मेल नहीं खाते या देश के लिए खतरा हैं, उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिका से नफरत करने वाले अब यहां ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे.

November 28, 202513:47 IST

Daily Breaking News Live: जनसंघ और भाजपा के सुशासन मॉडल का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है उडुपी: पीएम मोदी

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के उडुपी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनके लिए उडुपी की धरती पर पहुंचना हमेशा ही एक अद्भुत अनुभव रहा है और इस बार यह अवसर कई कारणों से और भी खास बन गया है. उन्होंने गुजरात और उडुपी के बीच आध्यात्मिक संबंधों को याद करते हुए बताया कि यहां स्थापित भगवान श्री कृष्ण की विग्रह की पूजा पहले द्वारका में माता रुक्मिणी करती थीं. बाद में जगद्गुरु श्री माधवाचार्य ने इस प्रतिमा को उडुपी में स्थापित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा जन्म गुजरात में हुआ है. गुजरात और उडुपी के बीच गहरा और विशेष संबंध रहा है. इस प्रतिमा के दर्शन ने मुझे आत्मीय और आध्यात्मिक आनंद दिया है.’

November 28, 202511:11 IST

Daily Breaking News Live: जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन संदिग्‍ध, आर्मी-CRPF का ज्‍वाइंट सर्च ऑपरेशन

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: जम्‍मू-कश्‍मीर के बसंतगढ़ इलाके में तीन संदिग्‍धों को देखा गया है. संदिग्‍धों की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस, सीआरपीएफ और इंडियन आर्मी के जवानों ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, तीनों बसंतगढ़ के स्थानीय एक गुज्जर बकरवाल के घर पर गए. बक्करवाल के मुताबिक उनके पास बहुत भारी बैग थे और वे जंगल की तरफ चले गए.

November 28, 202510:06 IST

Daily Breaking News Live: दुर्घटना बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदारों के लिए ही क्यों?

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रेलवे से यह बताने को कहा है कि दुर्घटना बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को ही क्यों प्रदान किया जाता है, ऑफलाइन टिकट बुक करने वालों को क्यों नहीं. जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की पीठ को बताया गया कि दुर्घटनाओं के लिए बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को प्रदान किया जाता है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) विक्रमजीत बनर्जी इस मामले में रेलवे की ओर से अदालत में पेश हुए. पीठ ने 25 नवंबर को पारित अपने आदेश में कहा, ‘इसके अलावा न्याय मित्र ने बताया है कि दुर्घटनाओं को कवर करने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को बीमा कवर प्रदान किया जाता है, जो ऑफलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए उपलब्ध नहीं है. बनर्जी को निर्देश लेने की आवश्यकता है कि टिकट प्राप्त करने के इन दो माध्यमों के बीच इस अंतर का क्या कारण है.’

November 28, 202510:04 IST

Daily Breaking News Live: भाजपा और आप ने एमसीडी उपचुनाव के लिए प्रचार तेज किया

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार का आखिरी दिन है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चांदनी महल वार्ड के प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में छत्ता लाल मियां में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी उपचुनावों में केवल भाजपा के उम्मीदवारों को ही पार्षद चुनें ताकि भाजपा के सर्वांगीण विकास एजेंडे का लाभ उठा सकें. ‘आप’ के नेताओं ने 12 वार्डों के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया.

November 28, 202510:02 IST

Daily Breaking News Live: मणिपुर में 109 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी और सेनापति जिलों में करीब 109 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने वन विभाग और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से बृहस्पतिवार को कांगपोकपी जिले में कूबरू और आसपास के क्षेत्र की पहाड़ियों में लगभग 103 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एक अन्य अभियान में बृहस्पतिवार को सेनापति जिले के नगमजू की पहाड़ियों में लगभग छह एकड़ अफीम की फसल को भी नष्ट कर दिया गया.

November 28, 202510:00 IST

Daily Breaking News Live: दिल्ली में ‘ठक-ठक गैंग’ के दो सदस्य गिरफ्तार, लैपटॉप-स्कूटी समेत कई चीजें बरामद

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने कुख्यात ‘ठक-ठक गैंग’ के दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजू उर्फ संजू मद्रासी (26) और गौरव उर्फ रिंकू (26) के रूप में हुई है. दोनों अंबेडकर नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुआ लैपटॉप, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड, अन्य जरूरी दस्तावेज और वारदात में उपयोग की गई स्कूटी बरामद की है. ये दोनों आरोपी दिल्ली के दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम जिलों में लूट, स्नैचिंग, चोरी, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कुल 15 मामलों में पहले भी शामिल पाए गए हैं. 21 नवंबर को शिकायतकर्ता अपनी कार से ओखला से द्वारका जा रही थी. रिंग रोड पर हयात होटल के पास दो युवक स्कूटी पर आए और उनकी कार में समस्या बताकर रुकने का इशारा किया. जैसे ही वह कार से उतरी, उनमें से एक युवक ने कार के अंदर रखा काला बैग उठा लिया और फरार हो गए. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू हुई.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments