Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्रमुंबई में जन्मदिन मनाने बुलाया, फिर युवक को आग लगाई: केक...

मुंबई में जन्मदिन मनाने बुलाया, फिर युवक को आग लगाई: केक काटने गया था, दोस्तों ने शरीर पर पेट्रोल डाला; 5 गिरफ्तार, बोले- मस्ती की


  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Kurla 21 Year Old College Student Birthday Case; मुंबई के कुरला इलाके में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां 21 वर्षीय कॉलेज छात्र अब्दुल रहमान खान को उसके ही दोस्तों ने जन्मदिन मनाने के बहाने पेट्रोल डालकर आग

मुंबई34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिल्डिंग के नीचे पार्किंग एरिया में लगे CCTV फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई।

मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 21 साल के एक युवक को जन्मदिन से एक रात पहले उसके दोस्तों ने आग लगा दी। आरोपियों ने उसे केक काटने के लिए फोन करके घर से बुलाया था। युवक मिलने गया, तो दोस्तों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।

युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसकी पहचान कुर्ला निवासी अब्दुल रहमान मकसूद आलम खान के तौर पर हुई है। वह माटुंगा स्थित एक कॉलेज में अकाउंटिंग फाइनेंस में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। उसे कुर्ला के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके 5 दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

अब्दुल के दोस्तों ने उसे 21वां जन्मदिन मनाने के लिए घर से बुलाया था।

अब्दुल के दोस्तों ने उसे 21वां जन्मदिन मनाने के लिए घर से बुलाया था।

दोस्तों ने पुलिस से कहा- हम मस्ती कर रहे थे

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख के रूप में हुई है। सभी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि हम मस्ती कर रहे थे।

अब्दुल रहमान के भाई के मुताबिक, पांचों आरोपियों ने अब्दुल का 21वां जन्मदिन मनाने के लिए उसे देर रात फोन किया था। उन्होंने उसे केक काटने के लिए बुलाया। अब्दुल दोस्तों से मिलने बिल्डिंग के नीचे पार्किंग एरिया में गया।

वहां जाते ही दोस्तों ने मस्ती के नाम पर उसके ऊपर अंडे और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उसके बाद एक आरोपी स्कूटी से पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर लाया और अब्दुल पर छिड़कने लगा। अब्दुल को जैसे ही पेट्रोल की महक का एहसास हुआ, उसने खुद को छुड़ाकर भागने की कोशिश की।

युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसका चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया है।

युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसका चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया है।

आग लगाने के बाद सभी दोस्त फरार हो गए

हालांकि, दोस्तों ने उसे पकड़ लिया और लाइटर जलाकर आग लगा दी। CCTV में दिखा कि युवक के कपड़ों से लपटें उठने लगीं। पुलिस के अनुसार, अब्दुल मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगा, लेकिन उसके दोस्त उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए।

इसके बाद अब्दुल ने अपना शर्ट खोलकर फेंक दिया और चीखते हुए बिल्डिंग के वॉचमैन के कमरे की ओर भागा। फिर वॉचमैन से बोतल ली और एक नल से पानी लेकर आग बुझाई। फिर उसका एक दोस्त हुजैफा वापस आया और अबुल को अस्पताल ले गया।

अधिकारी ने बताया कि अब्दुल का सिर, चेहरा, कान, हाथ और छाती झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 के तहत ‘गैर इरादतन हत्या के प्रयास’ का मामला दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें……………

जन्मदिन पार्टी से लौटे युवक की संदिग्ध मौत:दोस्तों के साथ पार्टी के बाद घर में बेहोश होकर गिरा

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी से लौटे 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी में गया था। घर लौटने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments