जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ के रामकृष्ण नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी श्याम रजक के पक्ष में लोगों से वोट मांगा।
.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से अब तक राज्य के विकास और जनता की सेवा के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता ने यदि एक बार फिर अवसर दिया, तो बिहार को देश के उन्नत राज्यों की सूची में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने सभा में श्याम रजक को माला पहनाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की और युवाओं से वादा किया कि आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
फुलवारी शरीफ के विकास कार्यों का किया उल्लेख
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में फुलवारी शरीफ में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां एम्स, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, पुनपुन एलिवेटेड सड़क और लक्ष्मण झूला जैसे कई प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम हो रहा है।उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए जनता से श्याम रजक को जिताने की अपील करते हैं।
जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी शशिकांत प्रसाद के साथ अन्य नेता।
जनसुराज बोली- फुलवारी शरीफ की गरिमा लौटाएं
दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी शशिकांत प्रसाद ने फुलवारी शरीफ के चुनौती कुआं में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फुलवारी शरीफ सूफी संतों की धरती रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसकी छवि धूमिल हुई है।उन्होंने वादा किया कि जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता इस क्षेत्र की पहचान और गरिमा को फिर से स्थापित करना होगा।

