वरुण कुमार शर्मा | मुजफ्फरनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में जिले की पुलिस ने एकजुटता और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय वर्मा ने स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ इसमें हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदु सिदार्थ, सीओ सिटी और सीओ मंडी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस लाइन से शुरू होकर यह दौड़ शहर की मुख्य सड़कों से गुजरी, जिसके माध्यम से एकता, अनुशासन और देशप्रेम का संदेश दिया गया।
पहले 5 तस्वीरें देखिए…




दौड़ का समापन शिव चौक चौराहे पर हुआ। यहां थानेदारों और जवानों ने देशभक्ति गीतों पर प्रदर्शन किया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह बना रहा। एसएसपी संजय वर्मा ने इस मौके पर कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और समर्पण की भावना का प्रतीक है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
इससे पहले, सुबह 9:00 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिसकर्मियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के देश के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। जनपद के 25 थानों में भी पुलिसकर्मियों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में हिस्सा लिया।

