मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत हो गई। सोशल मीडिया से शख्स की पहचान की गई है। हादसा रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान हुआ। लाश के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी कांटी थाना की पुलिस को दी गई।
.
पुलिस मौके पर आई। तलाशी में किसी प्रकार के कागजात नहीं मिले। इस वजह से पहले मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की गई। जिसके बाद मृतक की पहचान कपलपुरा निवासी पप्पू शाह के बेटे अमित उर्फ गोलू (20) के रूप में हुई।
अमित की साइकिल लाश से करीब 10 मीटर की दूरी पर थी। मौके पर एक टिफिन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना कांटी थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के पास ओवरब्रिज के नीचे हुई।
ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा
मृतक के पिता पप्पू साह ने बताया कि मैं आम बेचने गया था। ग्रामीणों से सूचना मिली कि अमित की मौत हो गई है। जिसके बाद मैं मौके पर गया। अमित चांदनी चौक स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। आज सुबह 10 बजे साइकिल से ड्यूटी जा रहा था। जिस दौरान ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई है।
एसडीपीओ पश्चिमी-1 सुचित्रा कुमारी ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन को जानकारी दे दी गई है। आगे की कार्रवाई चल रही है।