Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारमुजफ्फरपुर में ठेकेदार के घर 8 लाख की चोरी: पूरा परिवार...

मुजफ्फरपुर में ठेकेदार के घर 8 लाख की चोरी: पूरा परिवार श्राद्धकर्म में गया था समस्तीपुर, लौटे तो घर का ताला टूटा मिला – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर के शेरपुर इलाके में एक ठेकेदार के बंद घर से चोरों ने 8 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया। मकान मालिक केशव नरेश ने काजी मोहम्मदपुर थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया है।

.

पुलिस को दी जानकारी में केशव नरेश ने बताया कि वे बिल्डिंग मटेरियल के ठेकेदार हैं। उनकी बहन के ससुर का समस्तीपुर में श्राद्धकर्म था। इसके लिए वे सपरिवार 28 नवंबर को घर बंद कर समस्तीपुर चले गए थे।

जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का गेट टूटा हुआ था।

घर के अंदर 2 अलमारियां टूटी मिलीं

घर के अंदर जाने पर 2 अलमारियां भी टूटी मिलीं। छानबीन में पता चला कि चोरों ने घर से लगभग 10 हजार रुपए नगद, सोने के 2 जोड़ी टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल सहित अन्य जेवरात, बर्तन और कपड़े चुरा लिए हैं।

मकान मालिक की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती छानबीन की। काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस अब इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments