वारदात के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़।
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद में एक दामाद ने अपनी सास की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची 14 वर्षीय लड़की को भी गंभीर चोटें आई हैं। गांव में इस घटना
.
मृतका की पहचान 50 वर्षीय शकीला खातून, जबकि घायल लड़की की पहचान उनकी बेटी तरन्नुम परवीन के रूप में हुई है। तरन्नुम को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मृतका की फाइल फोटो।
खेत में धान की फसल काटने के दौरान हमला
स्थानीय लोगों के अनुसार, शकीला खातून अपने गांव के चवर में धान की फसल की कटाई का काम कर रही थीं। इसी दौरान आगानगर गांव का रहने वाला उनका दामाद मोहम्मद नौशाद वहां पहुंचा। नौशाद के हाथ में दबिया (धारदार हथियार) था। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नौशाद ने पहले शकीला को गाली-गलौज किया और अचानक उन पर दबिया से हमला कर दिया। शकीला ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें जमीन पर पटक कर गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बीच-बचाव में बेटी को भी गंभीर चोट
मां के साथ मौजूद 14 वर्षीय तरन्नुम ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने उस पर भी हमला कर दिया। तरन्नुम के सिर और हाथ में गहरे घाव आए हैं। ग्रामीणों ने उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।ग्रामीणों का कहना है कि तरन्नुम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमॉर्टम हाउस, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेजने की प्रक्रिया पूरी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी मो. नौशाद हत्या के बाद फरार हो गया है। उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
स्थानीय लोगों का दावा है कि नौशाद और उसकी पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से कलह चल रही थी। पत्नी मायके में रह रही थी। इसी विवाद को लेकर नौशाद कई बार गांव आया था। सोमवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। महिलाएं और परिजन लगातार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्त में लिया जाए और परिवार को सुरक्षा व सहायता प्रदान की जाए।

