Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारमुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या: छोटे भाई के...

मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या: छोटे भाई के साथ बाजार जा रही थी, पीछे से बाइक सवार ने दागी बुलेट; अस्पताल में तोड़ा दम – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में मंगलवार शाम 17 साल की नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग अपने भाई के साथ बाइक से कही जा रही थी। वारदात को बाइक सवार अज्ञात ने अंजाम दिया है। गोली मारने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया। फिलहाल, घटना का का

.

मृतका की पहचान कोमल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कोमल मुजफ्फरपुर शहर के ही एक निजी कोचिंग में छात्रों को पढ़ाती है। शाम को कोमल अपने भाई के साथ बाजार से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक बाइक सवार ने कोमल के पीठ में गोली मार दी।

गोली चलने के बाद कोमल ने शोर मचाया जिसके बाद उसके छोटे भाई ने बाइक रोककर देखा तो उसकी बहन के पीठ में गोली लगी थी। नाबालिग के भाई ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी और कोमल को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- कोचिंग में पढ़ाने के बाद घर लौट रही थी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षिका रोज की तरह कोचिंग पढ़ाने के बाद घर लौट रही थीं, तभी नहर पुल के पास बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

सूचना मिलते ही मुसहरी पुलिस के साथ डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

मृतका का भाई बोला- बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

मृतका कोमल के भाई आदित्य कुमार ने बताया कि मैं बहन को लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मेरी बहन को गोली मार दी। मेरी बहन को किसने मारा, मैंने उसे नहीं देखा। अगर देखता तो वो मेरी हाथों से नहीं बचता।

वारदात में दो अपराधियों के शामिल होने की आशंका

मुसहरी थाना के SHO सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली मारने की बात सामने आई है। फिलहाल इससे ज्यादा कुछ नहीं पता चला है। वारदात को लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

शुरुआती जांच पड़ताल और मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने बताया कि वारदात में दो लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments