राजद की ओर से जारी किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट, जिसमें मॉनिटर बंद नजर आ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर में बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि मुजफ्फरपुर स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद है। इस आरोप के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल सफ
.
राजद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी बंद होने का दावा किया गया। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार के अन्य जिलों से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। राजद ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए धांधली की आशंका जताई।
प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया
इन गंभीर आरोपों के बाद मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो साझा किया और राजद के दावों को झूठा तथा अफवाह करार दिया। प्रशासन ने अपनी सफाई में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बताया।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब चुनाव में गड़बड़ी और अफवाह फैलाने को लेकर विभिन्न स्थानों पर कई मामले दर्ज किए गए हैं। मुजफ्फरपुर से सामने आई इन तस्वीरों ने एक बार फिर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन केवल सफाई देता है या इस मामले में कोई औपचारिक कार्रवाई भी करता है।

