Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'मुझे अमिताभ बच्चन पर तरस आता है', विनोद खन्ना की दीवानी थी...

‘मुझे अमिताभ बच्चन पर तरस आता है’, विनोद खन्ना की दीवानी थी एक्ट्रेस, बोलीं- राजेश खन्ना को चापलूसों की जरूरत थी


Last Updated:




मौसमी चटर्जी 70 के दशक में हाइएस्ड पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपने काम से धमाल मचा दिया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ तीन फिल्मों में काम किया,‘रोटी कपड़ा मकान’, ‘बेनाम’ और ‘मं…और पढ़ें

बेबाकी से जीत लेती हैं दिल

हाइलाइट्स

  • मौसमी चटर्जी ने अमिताभ बच्चन पर तरस जताया.
  • राजेश खन्ना को हमेशा चापलूसों की जरूरत थी.
  • मौसमी चटर्जी विनोद खन्ना की दीवानी थीं.

नई दिल्ली. बला की खूबसूरत एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती की वजह से भी इंडस्ट्री में जानी जाती रही हैं. उन्होंने अपने करियर में तकरीबन हर एक्टर के साथ काम किया है. लेकिन मौसमी चटर्जी ने 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ तीन फिल्मों में काम किया. दोनों की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. लेकिन एक बार उन्हें अमिताभ बच्चन को लेकर उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अमिताभ पर तरस आता है. आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा. आइए जानते हैं.

हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने फिल्मों में हमेशा ही अपनी शर्तों पर काम किया है.अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं. धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन असल जिंदगी में वह बिग की तारीफों के पुल बांधती नहीं थकती हैं.

‘मैं किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती थी’ डायरेक्टर को दिल देकर हुई कंगाल, फिर शादीशुदा मर्द ने संवारी ‘वैंप’ की जिदंगी

मौसमी चटर्जी ने कहा बिग बी आता है तरस

हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, ‘अमिताभ बच्चन हमेशा अपने शब्दों के प्रति सतर्क रहते थे और अपनी बड़ी स्टार छवि को बनाए रखने के लिए ज्यादातर समय एक ही तरह का व्यवहार करते थे.अमिताभ बच्चन बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं. वह हमेशा राजनीतिक रूप से सही शब्दों का यूज करते हैं. कभी-कभी मुझे उन पर तरस आता है क्योंकि मुझे लगता है कि ज्यादातर समय वह सिर्फ परफॉर्मेंस ही कर रहे होते हैं क्योंकि यही वह जानते हैं. मैं गलत हो सकती हूं लेकिन मैं उनके बारे में ऐसा ही महसूस करती हूं. यह उनकी इमेज की वजह से हैं,क्योंकि उनकी इमेज ही बड़े स्टार वाली है. जिसे कोई और हासिल नहीं कर सका है.’

मौसमी चटर्जी ने राजेश खन्ना को लिया निशाने पर

राजेश खन्ना पर साधा निशाना

मौसमी चटर्जी ने इडंस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. वह जो कहती हैं, खुलकर कहती हैं. मौसमी चटर्जी ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने कभी सफलता को अपने सिर पर नहीं चढ़ने दिया, जबकि राजेश खन्ना के सिर पर सफलता चढ़कर बोलती थी.हालांकि, उनका मानना है कि बिग बी भी अपनी छवि के शिकार हैं क्योंकि उन्हें अपनी ‘बड़ी छवि’ को बनाए रखना पड़ता है. राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि लड़कियां उनकी फोटोज से शादी कर लेती थीं. लोग उनकी कार के पहियों के नीचे की धूल के लिए भी लड़ते थे. महिलाएं इसे अपने सिर पर लगाती थीं. राजेश खन्ना को लेकर मौसमी ने कहा था कि जितनी पागल उनकी फैन फॉलोइंग थी, उनका पतन उतना ही परेशान करने वाला था. और यह अचानक चढ़कर, गिरना उन पर बहुत भारी पड़ा था.लेकिन मुझे भी उनके लिए बहुत दुख हुआ था. उन्होंने कहा कि ‘एक अनपढ़ गुंडा और एक पढ़े-लिखे गुंडे में बहुत फर्क होता है.’ मैंने कभी अमिताभबच्चन को चापलूसों के साथ नहीं देखा. हालांकि, राजेश खन्ना हमेशा इन लोगों से घिरे रहते थे. उन्हें उस ध्यान और लाड़-प्यार की जरूरत थी.’

बता दें कि मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में हर हीरो के साथ काम किया है. लेकिन एक बार कपिल शर्मा के शो में उन्होंने खुलासा किया था कि वह विनोद खन्ना को बहुत पसंद करती थीं. उस दौर में उनके जैसा कोई दूसरा हैंडसम था ही नहीं.उनका स्टारडम भी राजेश खन्ना से कम नहीं था.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मुझे अमिताभ बच्चन पर तरस आता है’, विनोद खन्ना की दीवानी थी एक्ट्रेस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments