Monday, July 7, 2025
Homeदेशमुहर्रम के इस ताजिया ने दिलाई ऑपरेशन सिंदूर की याद, गया में...

मुहर्रम के इस ताजिया ने दिलाई ऑपरेशन सिंदूर की याद, गया में एकटक देखते रहे लोग


Last Updated:

Operation Sindoor Fighter Jet in Tazia: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने दर्जनों निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के दांत खट्टे किए. आतंकियों को …और पढ़ें

R BH PANNC0695 GAY 315 06JULY FIGHTER JET KE RUP ME TAJIYA AVB ALEN LILY SCRIPT

गया: ऑपरेशन सिंदूर में जिस फाइटर जेट का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकाने पर गोला बारूद बरसाए गए और कई आतंकी मारे गए थे उसी फाइटर जेट का एक स्वरूप गया में ताजिया के रूप में दिखाया गया. मुहर्रम के त्योहार पर गया जी में फाइटर जेट के रूप में बने ताजिया की चर्चा जोरों से हो रही है. गया जिले के इमामगंज विधानसभा के डुमरिया प्रखंड के बिकुआ कला गांव के मुस्लिम भाइयों ने ये गजब की मिसाल पेश की है.

यहां के मुस्लिमों ने एक ताजिया बनाया है जो उसी फाइटर जेट की तरह बनाया गया है जिसका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था. उसी फाइटर जेट को ताजिया के रूप में बनाकर एक मिसाल कायम की. इसे स्थानीय स्तर पर गांव के ही मुस्लिम लोगों ने मिलकर बनाया है. इस ताजिया को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और हर कोई इस ताजिया और ताजिया बनाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं.

इस ताजिया को एक बार देखने वाले थोड़ी देर तक इस पर नजर टिकाए हुए इसे देखते रहते हैं. हिन्दू और मुस्लिम सभी लोग ठहर कर तसल्ली से लोग उस फाइटर जेट नुमा ताजिया को निहारते हैं.

बता दें की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने दर्जनों निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के दांत खट्टे किए. आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जिस फाइटर जेट का इस्तेमाल कर भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसी और आतंकियों के ठिकाने लगाया उसी उद्देश्य से यहां के लोगों ने एक प्रेरणा दी है कि आतंकी कभी इंसान नहीं बल्कि वह हैवान ही होते हैं. इससे लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा. इसके लिए मुस्लिम भाइयों ने ताजिया का स्वरूप फाइटर जेट की तरह दिया है.

homebihar

मुहर्रम के इस ताजिया ने दिलाई ऑपरेशन सिंदूर की याद, गया में एकटक देखते रहे लोग



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments