Last Updated:
फिल्म ‘कलिका’ मानसिक शोषण पर आधारित साइकोलॉजिकल ड्रामा है जिसमें रौशनी श्रीवास्तव, राजा गुरु और सार कश्यप अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी.
नई दिल्ली: कहा जाता है कि शरीर पर लगे जख्म फिर भी भर जाते हैं, मगर दिल दिमाग पर जो दर्द का असर होता है वो इंसान को पल पल मारता रहता है. इसी संवेदनशील सब्जेक्ट पर जल्द आ रही फिल्म ‘कलिका’ का ट्रेलर मुम्बई के पांच सितारा होटल मे लॉन्च किया गया. रौशनी श्रीवास्तव, राजा गुरु और सार कश्यप के किरदारों से सजी साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘कलिका’ 28 नवंबर 2025 को रिलीज हुई.
अभिनेत्री रौशनी श्रीवास्तव का कहना है कि ये फिल्म मानसिक शोषण के बारे मे है. चूंकि शारीरिक शोषण के बारे मे तो खूब बातें होती हैं, मगर मानसिक शोषण पर बहुत कम चर्चा होती है. मानसिक शोषण किस तरह एक लड़की पर बुरा असर डाल सकता है, फिल्म इसे दिखाती है. ये ऑफ बीट फिल्म है जो बताती है कि मानसिक शोषण के बारे मे जागरूकता कितना अहम है और हमारे देश में किस तरह महिलाओं का मानसिक शोषण किया जाता है. भारत में अब भी मानसिक शोषण को लेकर उतनी जागरूकता नहीं है, जितनी जरूरी है. ऐसा नहीं है कि किसी को छूकर ही उसका शोषण किया जाए, बल्कि कभी कभी गाली देकर, फोन पर गलत बात कहकर भी सामने वाले को प्रताड़ित किया जाता है. समाज में महिलाएं किस हद तक मानसिक शोषण सहती हैं , इस पर आधारित है ये फिल्म. आजकल तो प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, कई हस्तियां मानसिक शोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर बात करती हैं. ऐसे मे हम ये फिल्म लेकर आ रहे हैं जो समाज के लिए बेहद अहम है.’
एक आईना है ‘कलिका’
रौशनी श्रीवास्तव ने फिल्म में कलिका का रोल निभाया है. इनके अलावा, सपोर्टिंग कास्ट मे शर्मिला गोयनका, वैभवी वर्मा, वीर गुर्जर शामिल हैं. राजा गुरु का कहना है कि ‘कलिका’ मेंटल अब्यूज के सेंसिटिव और पावरफुल थीम पर आधारित है. दरअसल ये सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि यह एक आईना है. यह सिनेमा उन मुश्किलों को दिखाता है जिनका सामना बहुत से लोग चुपचाप करते हैं और अपने अंदर की उथल-पुथल का सामना बड़ी खामोशी से करते हैं. समाज के इस अभिशाप को लेकर जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है.
दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार
सार कश्यप का कहना है कि फिल्म ‘कलिका’ इमोशनल अत्याचार और पीड़ितों पर उसके गहरे असर को दिखाती है. मानसिक शोषण के न नजर आने वाले चोट के निशान इंसान के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही गहरा असर डालते हैं. हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगी और सकारात्मक प्रभाव डालेगी.’
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

