शहर के मेडिकल कॉलेज के पास से दो दिन पहले नगर निगम प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया था। कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक अस्थाई ठेले और टपरियां हटाई गईं, ताकि सड़क चौड़ी हो सके और यातायात व्यवस्था सुधर सके। हालांकि, इसके बावजूद क्षेत्र में याताय
.
यातायात विभाग का ध्यान मुख्य रूप से बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने पर केंद्रित है। वहीं, शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। मेडिकल कॉलेज के चारों ओर अभी भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिनभर में कई बार मरीजों को लेकर आ रही एम्बुलेंस भी इस जाम में फंस जाती हैं, जिससे आपातकालीन सेवाओं पर असर पड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमण हटने के बावजूद ऑटो रिक्शा द्वारा जाम लगाया जा रहा है। इस पर यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने कहा कि आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज के पास यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष पॉइंट बनाए जाएंगे। जो ठेले टपरे अभी भी अतिक्रमण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, उन पर नगर निगम प्रशासन को अवगत कर करवाई जाएगी।

