मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशाशन व्यवस्था बनाने में हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके बाद भी बढ़ती भीड़ के कारण नियम टूटते और व्यवस्था बिगड़ती नजर आई।
.
रूड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएससी का सामने देर रात लगभग 10 बजे जाम लग गया। सड़कों पर भीड़ अधिक और आने जाने वाले वाहन एक ही लेन में होने के कारण कुछ ही देर में यह जाम 2 किलोमीटर तक लग गया । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी खुद भी जाम में फंसे नजर आए।
जाम में फंसे लोग
हालांकि शिवभक्तों की लेन जिसमें पैदल पैदल कावड़िया चलते है उसमें कोई परेशानी नहीं हुई। सिर्फ डाक कांवड़ और बाईकों पर जल लेकर आ रहे शिवभक्तों के साथ आम जनता ही जाम में फंसी नजर आई।