रिजवान खान | मेरठ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ के गढ़रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में गंभीर चिकित्सा लापरवाही का मामला सामने आया है। किठौर थाना क्षेत्र के हसनपुर कला निवासी हिमांशु के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उसके दाहिने जबड़े की जगह बाएं जबड़े का ऑपरेशन कर दिया। मामला सामने आते ही अस्पताल में भारी हंगामा हुआ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, हिमांशु करीब 20 दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। 4 नवंबर को आयुष्मान हॉस्पिटल में डॉ. अवि बंसल ने उसके जबड़े का ऑपरेशन किया था और तीन दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी।
परिजनों ने बताया कि घर पहुंचने के बाद हिमांशु की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। शुक्रवार को जब उसे दोबारा अस्पताल लाया गया और पट्टी खोली गई, तो परिजन यह देखकर दंग रह गए कि जिस दाहिने जबड़े का ऑपरेशन होना था, उसके बजाय बाएं जबड़े पर ऑपरेशन किया गया था।
इसी बात पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान छात्र नेता विनीत चपराना भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया से की।
सीएमओ ने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है और इस पर तत्काल जांच समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

