रिजवान खान | मेरठ1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ की लिसाड़ी गेट पुलिस और स्वाट टीम ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गैंग के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से 6 अवैध पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद की है। तस्कर मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लेकर उनकी सप्लाई मेरठ के रहने वाले हाजी जुल्फिकार और उसके बेटे को दे रहा था। गिरफ्तार किए गए तस्कर पर 24 से ज्यादा मुकदमे है। पुलिस तस्कर का और आपराधिक इतिहास खंगालकर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
लिसाडी गेट थाना पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार रात में मुखबिर की सूचना पर लोहियानगर क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के तस्कर साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 6 अवैध पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद की है। तस्कर साजिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की काफी समय से तस्करी कर रहा था उसे मध्यप्रदेश से एक पिस्टल 20 से 22 हजार रुपए की मिलती थी। जिसे वह मेरठ लाकर 30 से 40 हजार रुपए में बेचा करता था।
आरोपी तस्कर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मेरठ के रहने वाले मुनिर पुत्र कामिल निवासी 60 फूटा रोड समर गार्डन और हाजी जुल्फिकार सहित उसके बेटे शादाब निवासी खुशहालनगर को काफी समय से अवैध हथियारों की सप्लाई दे रहा था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए साजिद पर 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, पुलिस तस्कर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए साजिद उर्फ पिस्टल के फरार साथियों की भी तलाश कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
को कोतवाली आशुतोष सिंह का कहना है कि साजिद उर्फ पिस्टल शातिर तस्कर है उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। तस्कर का और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है उसे जल्द जेल भेजा जाएगा।