Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुड'मेरा और युसुफ जी का धरम...' दिलीप कुमार की 'शहीद' देख मुंबई...

‘मेरा और युसुफ जी का धरम…’ दिलीप कुमार की ‘शहीद’ देख मुंबई आए थे धर्मेंद्र, सायारा संग की कई रोमांटिक फिल्में


Last Updated:

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद मनोरंजन जगत में हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से याद कर रहा है. मंगलवार को अभिनेत्री सायरा बानो ने उन्हें न सिर्फ अपना सह-कलाकार बताया, बल्कि अपने पति स्वर्गीय दिलीप कुमार का “धरम” भी कहा.

दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने धर्मेंद्र के साथ रोमांटिक तस्वीरों के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. धर्मेंद्र और सायरा बानो ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. धर्मेंद्र, दिलीप कुमार को अपना गुरु मानते थे. उम्र का काफी अंतर होने के बावजूद दिलीप, धर्मेंद्र अच्छा दोस्त भी मानते थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

Dharmendra Saira b

सायरा बानो ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “धरम जी के जाने के बाद ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि हमारी साथ में की गई फिल्में और निजी यादों का एक अध्याय खत्म हो गया है और पीछे एक ऐसी यादों को छोड़ गया है जो आज भी तेज रफ्तार भरी जिंदगी में कम देखने को मिलती है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

Dharmendra Dilip

सायरा बानो लिखा, “मेरे लिए धरम जी का जाना सिर्फ एक सहकर्मी को खोना नहीं है, बल्कि वह मेरे प्यारे यूसुफ साहब (दिलीप कुमार जी) के ‘धरम’ भी थे.” सायरा बानो ने बताया कि धर्मेंद्र अक्सर उन्हें बताया करते थे कि वे दिलीप कुमार की फिल्म ‘शहीद’ देखकर ही फिल्मों मे आएं थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

Add News18 as
Preferred Source on Google

Dharmendra Saira banu

सायरा बानो ने लिखा, “लुधियाना के एक नौजवान फिल्म ‘शहीद’ देखकर इतने प्रभावित हुए थे कि वे सिर्फ एक सपना लेकर बंबई आ गए थे. उस अभिनेता से मिलने का, जिसने उसके दिल पर गहरा असर छोड़ा था. वह घबराते हुए बांद्रा के पाली हिल पहुंचा, जहां दिलीप साहब रहते थे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

Dharmendra Dilip kumar

सायरा बानो ने लिखा, “हिम्मत जुटाकर वह उनके घर में बिना रोके-टोके चला गया. अंदर पहुंचकर उसने देखा कि यूसुफ साहब सोफे पर गहरी नींद में सो रहे हैं और दोपहर की धूप उनके चेहरे पर हल्के से गिर रही है. धरम जी वहीं खड़े रह गए, पूरी तरह मंत्रमुग्ध. जैसे ही यूसुफ साहब जागे, तो डर के मारे वह लड़का हिरन की तरह तेजी से भाग गया. यही घटना धर्मेंद्र हमेशा मुस्कुराते हुए याद किया करते थे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

Entertainment

सायरा बानो ने आगे लिखा, “छह साल बाद किस्मत ने उन्हें फिर से मिलवाया, लेकिन इस बार फिल्मफेयर टैलेंट हंट के जरिए वे मिले थे. यह मुलाकात फरीदा, साहब की छोटी बहन ने करवाई थी, जो उस फैमिना में काम किया करती थी. यही वह पल था जब युवा धर्मेंद्र अपने आदर्श से फिर मिले, लेकिन इस बार एक फैन की तरह नहीं, बल्कि एक बड़े भाई से, जिनकी आंखों में प्यार, समझदारी और एक अनोखी नरमी थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

Dharmendra Dilip k

सायरा ने बताया कि दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र से खास अंदाज में बातचीत की, जो उर्दू के मिलेजुले मीठे बोल लग रहे थे. उन्होंने लिखा, “यूसुफ साहब ने उनसे अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू के मिलेजुले मीठे लहजे में बात की, जो उनके मुंह से कविता जैसी लगती थी.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

Dharmendra Death

सायरा बानो ने आखिरी में लिखा, “शाम ठंडी थी, और जाते-जाते उन्होंने अपना स्वेटर उतारकर धरम जी के कंधों पर रख दिया. प्यार से किया गया यह छोटा-सा इशारा उनकी जीवनभर की दोस्ती की पहली कड़ी बन गया.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘मेरा और युसुफ जी का धरम…’ दिलीप कुमार की ‘शहीद’ देख मुंबई आए थे धर्मेंद्र



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments