Friday, August 1, 2025
Homeराज्यबिहारमेरे भाई ने सुसाइड नहीं किया,उसकी हत्या हुई है: 22 दिन...

मेरे भाई ने सुसाइड नहीं किया,उसकी हत्या हुई है: 22 दिन बाद भी BJP नेता के बेटे की मौत मिस्ट्री नहीं सुलझी, बहन बोली-स्कूल ने छिपाया – Darbhanga News


दरभंगा में जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी के हॉस्टल में 8 जुलाई को भाजपा महामंत्री के बेटे की मौत हो गई थी।

.

मृतक की पहचान जतिन गौतम के रूप में हुई थी। वो 8वीं क्लास का स्टूडेंट था। जतिन की मौत के 22 दिन बाद भी उसकी मौत की वजह क्या है, ये पता नहीं चल पाया है।

अब जतिन की बड़ी बहन आंचल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आंचल उसी स्कूल में 11वीं की छात्रा है, जो भाई की मौत के बाद स्कूल नहीं गई। 28 जुलाई को टीसी के लिए प्राचार्य विजय कुमार को आवेदन भी दिया है, जो अब तक नहीं मिला है।

आंचल ने बताया, ‘मैं अब नवोदय विद्यालय नहीं लौटना चाहती। अब वो जगह मेरे लिए सुरक्षित नहीं है। ब्वॉयज हॉस्टल में अक्सर मारपीट होती थी, हाथ-पैर तक तोड़ दिए जाते थे। बाहर से लड़के आते-जाते थे, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं था। टीचर्स ध्यान नहीं देते थे। सीनियर्स जूनियर्स को परेशान करते थे, लेकिन इन बातों को कभी बाहर नहीं आने दिया गया।

स्कूल वालों ने भाई की मौत की सूचना छिपाई, मुझे स्कूल से बाहर भेज दिया था। अब जानिए जतिन की बहन और पिता ने क्या-क्या कहा…

जतिन इसी हॉस्टल में रहता था।

भाई के बारे में जानना मेरा अधिकार था

आंचल ने कहा कि छुट्‌टी से स्कूल लौटने के 4 दिन में ही हादसा हुआ। उससे आखिरी बार 6 तारीख को मेरी मुलाकात हुई थी। बहुत खुश था, कॉपी-बिस्किट मुझसे लिया था।

अपने भविष्य की बातें कर रहा था, लेकिन 8 तारीख को जब मैं प्रेयर में गई तो वो नहीं दिखा। खबर मिली कि किसी बच्चे के साथ घटना हुई है। मन घबरा रहा था, मुझे नहीं बताया गया था कि वो मेरा भाई है।

किसी कार्यक्रम को लेकर मुझे स्कूल से बाहर भेज दिया गया था। उस समय भी मुझे किसी ने नहीं बताया था कि भाई की मौत हो गई है। मुझे जानने का अधिकार था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। सभी जानते थे कि जतिन मेरा भाई है, फिर भी मुझसे छिपाया गया। ये अन्याय है।

मां मुझे नहीं पहचान रही थी

मुझे स्कूल की तरफ से दरभंगा ले जाया गया था। वहां कोई कार्यक्रम था। मुझे पिता जी ने फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मैंने वापस लौटने की जिद की।

कार्यक्रम से लौटते वक्त मुझे स्कूल में नहीं लाया गया। स्कूल की तरफ से बोला गया कि मुझे घर की तरफ छोड़ दिया जाए।

आंचल और उसके परिवार से मिलने पहुंचे नवोदय स्कूल के प्राचार्य।

आंचल और उसके परिवार से मिलने पहुंचे नवोदय स्कूल के प्राचार्य।

QuoteImage

ड्राइवर ने मुझे घर के पास छोड़ दिया। मेरे घर पर कोई नहीं था उस वक्त। मैंने पापा के अंकल को फोन किया। वे मुझे लेने आएं। तब पता चला कि मां की तबीयत खराब है। मैं उनके पास अस्पताल में गई। मां की स्थिति काफी खराब थी। वो तो मुझे पहचान भी नहीं रही थी। भाई की मौत ने मां को अंदर से तोड़ दिया था। बाद में मां ने मुझसे कहा, ड्रेस फेंक दो, स्कूल जाओगी तो मार दिया जाएगा। यह पीड़ा कोई नहीं समझ सकता।

QuoteImage

हमें नवोदय विद्यालय पर भरोसा नहीं- पिता

पिता संतोष कुमार साहू ने कहा, ‘अब उस स्कूल का नाम सुनते ही बेटी डर जाती है, रोने लगती है। मैंने उसका टीसी लेने के लिए आवेदन दिया है। प्रिंसिपल घर आए थे, लेकिन बेटी अब वहां पढ़ने को तैयार नहीं है। हमें नवोदय विद्यालय पर भरोसा नहीं।’

‘जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे पूरे परिवार के साथ अनशन पर बैठेंगे। मेरे साथ समाज के हजारों लोग खड़े हैं। यह किसी पार्टी या धर्म का विषय नहीं है। यह एक बच्चे के जीवन और न्याय का सवाल है। मैं इस लड़ाई को तब तक लड़ता रहूंगा जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती।’

‘विद्यालय की लापरवाही से यह घटना हुई। केवल प्रिंसिपल का ट्रांसफर करके मामले को खत्म नहीं किया जा सकता। डीएम और एसएसपी से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग है। क्राइम ब्रांच और स्वतंत्र जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाई जाए।’

बेटा कुछ बताना चाहता था, अगले दिन ही उसकी मौत हो गई

पिता साहू ने बताया, ‘ना तो अब तक किसी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही SIT रिपोर्ट सामने आई है। मेरा बेटा चला गया, मेरी दुनिया उजड़ गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसआईटी गठित हुई, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई।’

‘घटना वाले दिन जतिन नाश्ते में, असेंबली में, किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हुआ, फिर भी किसी ने देखने की जरूरत नहीं समझी। रजिस्टर में बीमार लिखा गया। फोन तक नहीं किया गया। यह लापरवाही नहीं तो और क्या है?’

पुलिस जांच कर रही है

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा, तीन सदस्यीय टीम गठित है। उसकी जांच रिपोर्ट मुझे मिल गई है। रिपोर्ट के आधार पर कुछ शिक्षकों को यहां से हटाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के कमिश्नर को बोला जाएगा। पुलिस भी अपनी स्तर से जांच कर रही है।’

दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी- एसएसपी

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा, ‘मामले की जांच एसआईटी और पुलिस अपने-अपने ढंग से कर रही है। जो भी इस जांच में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाेगी।’

जतिन की मौत पर दरभंगा में कैंडल मार्च भी निकाला गया था।

जतिन की मौत पर दरभंगा में कैंडल मार्च भी निकाला गया था।

गर्मी की छुट्टी बिताकर 3 जुलाई को विद्यालय लौटा था छात्र

जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी दरभंगा के छात्रावास में 8 जुलाई को एक छात्र की संदिग्ध मौत हुई थी। गर्मी की छुट्टी बिताकर 3 जुलाई को विद्यालय लौटा था।

विद्यालय के तात्कालीन प्राचार्य मो. शाकिर ने बताया था कि सुबह करीब 10:30 बजे कुछ छात्रों और शिक्षकों ने सूचना दी कि जूनियर छात्रावास में एक छात्र पंखे से लटका हुआ है। जब हम वहां पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को सूचना दी गई। रैयाम थानाध्यक्ष की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। छात्र की लाश पंखे से लटकी मिली थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था।

मृतक केवटी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी और भाजपा महामंत्री संतोष कुमार साहू का बेटा था। छात्र के माता-पिता ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया था।

——————-

ये खबर भी पढ़ें

नवोदय स्कूल में छात्र की मौत मामले में 3 FIR:दरभंगा में पुलिस-प्रिंसिपल पर सबूत मिटाने का आरोप, पिता बोले- रैगिंग हुई थी

दरभंगा में 8वीं के छात्र की नवोदय स्कूल में 3 दिन पहले संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक छात्र के पिता, मा और दादा ने रैयाम थानाध्यक्ष को अलग-अलग 3 आवेदन दिया है। इन्होंने प्रिंसिपल और पुलिस पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया है। मामला रैयाम थाना क्षेत्र के पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी का है। पूरी खबर पढ़ें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments