Monday, December 1, 2025
Homeदेशमैंने भी PM मोदी की तरह आज तक छुट्टी नहीं ली, CM...

मैंने भी PM मोदी की तरह आज तक छुट्टी नहीं ली, CM चंद्रबाबू नायडू ने क्यों कहा?


Last Updated:

Chandrababu Naidu News: अमरावती में एन. चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की फिटनेस की सराहना की, सी-सेक्शन डिलीवरी पर चिंता जताई, निजी अस्पतालों को चेताया और वाईएसआर कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया.

मैंने भी PM मोदी की तरह आज तक छुट्टी नहीं ली, CM चंद्रबाबू नायडू ने क्यों कहा?चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी के फिटनेस की तारीफ की. (फाइल फोटो)
अमरावती. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और फिटनेस की सराहना करते हुए कहा कि जैसे पीएम मोदी ने कभी छुट्टी नहीं ली, वैसे ही मैंने भी आज तक छुट्टी नहीं ली है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हैं और मुझसे छह महीने छोटे हैं, लेकिन वह जब विदेश से लौटते हैं तो अगली ही सुबह 4-5 राज्यों का दौरा करते हैं. हर दिन पूरी ऊर्जा से काम करते हैं. उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली और मैंने भी नहीं ली.”

नायडू ने स्वास्थ्य को लेकर संतुलित खान-पान की अहमियत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “खाना ही दवा है और रसोई ही फार्मेसी है. अगर हम इसे अपनाएं तो बहुत हद तक बीमारियों से बच सकते हैं.” उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आजकल लोग 40 साल में ही 120 साल का खाना खा लेते हैं, जो बीमारियों की जड़ है. इस टिप्पणी पर विधानसभा में ठहाके गूंज उठे. उपाध्यक्ष रघु रामकृष्ण राजू को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह बात आप पर भी लागू होती है.”

मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में बढ़ते सी-सेक्शन ऑपरेशनों को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि राज्य में 56.62 प्रतिशत डिलीवरी सी-सेक्शन से हो रही हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने बताया कि इनमें से 90 प्रतिशत ऑपरेशन निजी अस्पतालों में हो रहे हैं. नायडू ने आरोप लगाया कि पैसे के लालच में डॉक्टर सामान्य प्रसव को हतोत्साहित कर रहे हैं और ऑपरेशन को बढ़ावा दे रहे हैं.

नायडू ने स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव को निर्देश दिया कि वह निजी अस्पतालों की बैठक बुलाकर उन्हें सख्त संदेश दें कि सरकार इस प्रवृत्ति का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन आखिर ऑपरेशन ही होता है. भगवान ने जो शरीर दिया है, उसे बिना कारण काटना सही नहीं है.

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी सहमति जताई कि कुछ परिवार डिलीवरी की तारीख पहले से ही ‘शुभ मुहूर्त’ के अनुसार तय कर रहे हैं, जो गर्भावस्था के प्राकृतिक चक्र में हस्तक्षेप है. मुख्यमंत्री ने विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार मेडिकल कॉलेजों का निजीकरण नहीं कर रही, बल्कि पीपीपी मॉडल के तहत उन्हें विकसित कर रही है.

उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी विधानसभा में चर्चा से भाग रही है और बाहर बैठकर झूठा प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, “सिर्फ झूठ फैलाकर राजनीति नहीं की जा सकती. हम जनता के हित में काम कर रहे हैं और इसमें कोई समझौता नहीं होगा.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

मैंने भी PM मोदी की तरह आज तक छुट्टी नहीं ली, CM चंद्रबाबू नायडू ने क्यों कहा?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments