Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड'मैं जिंदा हूं, मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गए हैं...' रज़ा...

‘मैं जिंदा हूं, मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गए हैं…’ रज़ा मुराद अपनी मौत की अफवाहों पर भड़के, दर्ज कराई शिकायत


Last Updated:

रज़ा मुराद अपनी मौत की खबरों से दुखी हो गए हैं. उनकी मौत ने उनकी फैमिली, दोस्त और फैंस को परेशान कर दिया. इससे दुखी रज़ा ने पुलिस से शिकायत की है. रज़ा ने कहा कि उनका गला सूख गया है, अपने जिंदा होने की खबरें बत…और पढ़ें

'मैं जिंदा हूं, मेरा गला, जीभ और...' रज़ा मुराद अपनी मौत की अफवाहों पर भड़केरजा मुराद ने अपनी मौत की खबरों से हुए आहत.
मुंबई. 73 साल के दिग्गज एक्टर रज़ा मुराद ने मुंबई के अंबोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. रज़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उनकी मौत होने की अफवाह उड़ाई. इस अफवाह से उनकी फैमिली, दोस्त और फैंस बुरी तरह प्रभावित हुए और चिंता करने लगे थे. रज़ा ने इस गलत जानकारी पर दुख जताया और कहा कि वह जिंदा हैं. रज़ा मुराद ने ANI से बात करते हुए कहा, “कुछ लोग, जिनके कारण मुझे समझ नहीं आते, मेरी मौजूदगी से परेशान लगते हैं.”

रज़ा मुराद ने कहा, “उन्होंने मेरी मौत के बारे में पोस्ट किया और शोक जताया. उन्होंने लिखा कि मैंने कई वर्षों तक काम किया, लेकिन अब कोई मुझे याद करने वाला नहीं है. उन्होंने मेरे जन्मदिन और एक झूठी मौत की तारीख भी उस पोस्ट में लिखी. यह बहुत गंभीर मामला है. मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गए हैं लोगों को बताने से कि मैं जिंदा हूं.”

रज़ा मुराद की शिकायत पर पुलिस दर्द करेगी FIR

रज़ा मुराद ने बताया कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा, “पुलिस ने मेरी शिकायत स्वीकार कर ली है और एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे इस मामले की तह तक जाएंगे और जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ेंगे. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

रज़ा मुराद ने की आरोपी को सजा देने की मांग

रज़ा मुराद ने कहा,”यह अब रुकना चाहिए. यह केवल मेरे बारे में नहीं है. अक्सर सेलिब्रिटी को जीवित रहते हुए मृत घोषित कर दिया जाता है. यह गलत है और जो भी ऐसा करता है उसे सजा मिलनी चाहिए.” बता दें रज़ा अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार हिंदी टेलीविजन शो ‘मेघा बरसेंगे’ और प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिनेमा मरते दम तक’ में देखा गया था. मुराद ने ‘जोधा अकबर’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ , ‘बाजीराव मस्तानी’और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर में अहम किरदार निभाएं हैं. रज़ा ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘मैं जिंदा हूं, मेरा गला, जीभ और…’ रज़ा मुराद अपनी मौत की अफवाहों पर भड़के



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments