Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड'मैं तुम्हारे गाने नहीं गाऊंगा', जब किशोर कुमार ने अनूप जलोटा से...

‘मैं तुम्हारे गाने नहीं गाऊंगा’, जब किशोर कुमार ने अनूप जलोटा से कह दी थी ये बात, बोले- तुम क्लासिकल बना दोगे


Last Updated:

Anup Jalota On Kishore Kumar: अनूप जलोटा ने हाल ही में किशोर कुमार के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. भजन सम्राट ने बताया कि किशोर कुमार ने शुरुआत में उनके गानों को गाने से मना कर दिया था.

अनूप जलोटा ने किशोर कुमार को लेकर सुनाया मजेदार किस्सा.

हाइलाइट्स

  • किशोर कुमार ने गाना गाने से कर दिया था मना.
  • अनूप जलोटा ने बताई इसके पीछे की वजह.
  • गाना सुनकर गदगद हो गए थे किशोर कुमार.
नई दिल्ली. अनूप जलोटा को भजन सम्राट कहा जाता है. उन्हें शास्त्रीय संगीत और भक्ति गानों के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के साथ काम करने का अनुभव बताया. अनूप जलोटा ने खुलासा किया कि कॉलेज के दिनों में उन्हें जूनियर किशोर कुमार के नाम से बुलाया जाता था.

The Lallantop के साथ इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने कहा, ‘लखनऊ में अपने कॉलेज के दिनों में मैं फिल्मी गाने गाया करता था. मेरी आवाज कुछ हद तक किशोर दा से मिलती-जुलती थी. आज भी वैसी ही लगती है. जब मैं आज किशोर दा के गाने गाता हूं, तो लोग उस टोन को पहचानते हैं और उन्हें सुनकर बहुत सुकून मिलता है.’

‘जूनियर किशोर’ कहकर बुलाते थे लोग

अनूप जलोटा ने बताया कि जब वह मुंबई में किशोर कुमार से उनके घर मिलने गए थे, तब उन्होंने उन्हें बताया था कि कॉलेज में लोग उन्हें ‘जूनियर किशोर’ कहकर बुलाते थे. उस वक्त जलोटा 2 हिंदी फिल्मों ‘पत्तों की बाजी’ और ‘तोहफा मोहब्बत का’ के लिए म्यूजिक तैयार कर रहे थे. गानों के लिए उन्होंने किशोर कुमार से संपर्क किया था.

किशोर कुमार ने गाने से कर दिया था मना

उन्होंने बताया, ‘जब मैं उनके घर पहुंचा, तो किशोर दा ने कहा कि मैं तुम्हारे गाने नहीं गाऊंगा. मैंने पूछा क्यों? तो उन्होंने कहा कि तुम कुछ क्लासिकल-वासिकल बना दोगे. मैंने सुना है कि तुमने क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग ली है. मैंने जवाब दिया कि नहीं, मैंने आपके स्टाइल का गाना बनाया है. जब मैंने उन्हें वो गाना सुनाया, तो ऐसा लगा जैसे खुद किशोर दा ने ही गाया हो. फिर उन्होंने कहा कि ये तो मेरा गाना है, इसे तो मैं ही गाऊंगा और फिर उन्होंने पूरे दिल से वो गाना गाया.’

अनूप जलोटा ने की किशोर कुमार की तारीफ

अनूप जलोटा ने किशोर कुमार की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘वह शानदार एक्टर थे. सीरियस और कॉमेडी, दोनों में वह माहिर थे. उनका वही मूड उनकी गायकी में भी झलकता था. वह हमेशा मस्ती-मजाक के मूड में रहते थे. उन्हें कॉमेडी बहुत पसंद थी. रिकॉर्डिंग पर जो भी आता, चाहे डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर वह सबके साथ मस्ती करते थे.’

homeentertainment

‘मैं तुम्हारे गाने नहीं गाऊंगा’, जब किशोर कुमार ने अनूप जलोटा से कही थी ये बात



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments