Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'मैं प्रकाश कौर का बहुत...', जब सौतन के लिए हेमा मालिनी ने...

‘मैं प्रकाश कौर का बहुत…’, जब सौतन के लिए हेमा मालिनी ने कहे ये शब्द, धर्मेंद्र के पहले परिवार से बनाए रखी दूरी


नई दिल्ली. स्टार्स के बीच में लव अफेयर्स की खबरें नई नहीं हैं. पुराने दौर से कई किस्से सुन गए और कई सितारों ने अपने प्यार के बारे में खुलकर बात भी की. फिल्म इंडस्ट्री में उस दौर में हलचल मच गई थी जब दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी का फैसला लिया. चौंकाने वाली बात यह थी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा होने के साथ-साथ चार बच्चों के बाप भी बन चुके थे. बिना तलाक लिए उनकी हेमा से दूसरी शादी ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं. यह प्यार का रिश्ता बाहर से किसी परियों की कहानी जैसा लगता था, लेकिन अंदर से यह बेहद जटिल था. बिना के तलाक की इस शादी में दोनों पत्नियों के साथ-साथ धर्मेंद्र को भी काफी कुछ सहना पड़ा. धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों ने आज तक एक-दूसरे से बात नहीं की है.

हेमा मालिनी ने राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखित अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में खुलासा किया कि शादी से पहले वह प्रकाश कौर से कुछ सामाजिक समारोहों में मिली थीं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने कभी उनसे मुलाकात नहीं की. हेमा जुहू में धर्मेंद्र के बंगले से थोड़ी दूरी पर रहती हैं, लेकिन कभी वहां नहीं गईं.

‘मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी’

अपनी किताब में हेमा लिखती हैं, ‘मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी. धरम जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो किया, उससे मैं खुश हूं. उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसे कोई भी पिता करता. मुझे लगता है कि मैं इससे संतुष्ट हूं.’

‘कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि…’

लेहरन को दिए एक इंटरव्यू में हेमा ने आगे कहा, ‘मुझे इस पर बुरा नहीं लगता या मैं इस पर उदास नहीं हूं. मैं खुद से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है. बेशक, वह (धर्मेंद्र) हमेशा साथ थे. कोई भी पति-पत्नी अलग रहना पसंद नहीं करता, लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि इंसान को स्वीकार करना पड़ता है.

हेमा मालिनी के पीछे तो वैसे कई स्टार्स थे मगर वह जिनके लिए दीवानी थीं वह थे धर्मेंद्र. दोनों की जब लवस्टोरी शुरू हुई तो सुपरस्टार पहले से ही शादीशुदा थे. प्रकाश कौर, धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं.

हेमा का प्रकाश कौर और उनके परिवार के लिए सम्मान

हेमा ने अपनी बायोग्राफी में प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के पहले परिवार का सम्मान जताया. उन्होंने लिखा, ‘आज मैं एक कामकाजी महिला हूं और मैंने अपनी गरिमा बनाए रखी क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति को समर्पित किया. अगर स्थिति थोड़ी अलग होती, तो मैं आज जो हूं, वह नहीं होती. हालांकि, मैंने कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. मेरी बेटियां भी धरम जी के परिवार का सम्मान करती हैं. दुनिया मेरे जीवन के हर विवरण को जानना चाहती है, लेकिन यह दूसरों के जानने की चीज नहीं है. यह किसी का बिजनेस नहीं है.’

प्रकाश कौर ने क्यों समर्थन किया धर्मेंद्र की दूसरी शादी?

धर्मेंद्र को दूसरी शादी के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी. दुनिया जब धर्मेंद्र को लेकर बातें बना रही थी, तब प्रकाश कौर ने पति का सार्वजनिक रूप से बचाव किया था. 1981 में स्टारडस्ट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘केवल मेरे पति ही क्यों? कोई भी पुरुष मुझे छोड़कर हेमा को चुनता. इंडस्ट्री का आधा हिस्सा यही कर रहा है, फिर किसी को मेरे पति को औरतबाज कहने की हिम्मत कैसे? वह सबसे अच्छे पति न हों, हालांकि वह मेरे साथ बहुत अच्छे हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से सबसे अच्छे पिता हैं. उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वह कभी उन्हें नजरअंदाज नहीं करते.’

sholay film unknown facts, sholay film release date, hindi sholay full movie 1975, sholay movie actress name, sholay movie box office collection, sholay movie dharmendra, sholay movie amitabh bachchan, sholay movie Hema malini, sholay characters real name , sholay movie child actor name, What is the original name of Sholay, Who are Jai and Veeru in Sholay, dharmendra first wife photo, Hema malini religion, ramesh sippy first wife, javed akhtar first wife, salim khan first wife,

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र में 13 साल का फासला है.

प्रकाश ने जब सौतन हेमा के लिए कही ये बात

प्रकाश ने हेमा मालिनी के बारे में भी अपनी राय रखी थी. स्टारडस्ट से बातचीत में उन्होंने आगे कहा था, ‘मैं समझ सकती हूं कि हेमा क्या झेल रही हैं. उन्हें भी दुनिया, रिश्तेदारों और दोस्तों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती, तो मैं वह नहीं करती जो उन्होंने किया. एक महिला के रूप में मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं. लेकिन एक पत्नी और मां के रूप में मैं उन्हें मंजूर नहीं करती.’ यह इंटरव्यू उस समय का है जब धर्मेंद्र की दूसरी शादी को लेकर विवाद चरम पर था.

धर्मेंद्र और हेमा की शादी कैसे हुई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश कौर ने तलाक देने से इनकार कर दिया था. हिंदू कानून में द्विविवाह की अनुमति नहीं है, इसलिए अफवाहें उड़ीं कि दोनों ने इस्लाम कबूल कर लिया था, जहां दूसरी शादी की इजाजत है. हालांकि, धर्मेंद्र ने 2024 में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इन अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी धर्म नहीं बदला.

Tags: Dharmendra, Entertainment Special, Hema malini



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments