Last Updated:
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपने दमदार किरदारों से इडंस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. भले ही उन्होंने टीवी पर ज्यादा काम किया है, लेकिन वह कई फिल्मों में भी छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं. ऐश्व…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वैंप बनकर इस एक्ट्रेस ने अपनी पहचान बनाई है.
- एक्ट्रेस ने कई हिट शोज में काम किया है.
- एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
जया भट्टाचार्य ने अपने अब तक करियर में ज्यादातर टीवी पर ही काम किया है. अब त वह ‘कसम से’, ‘केसर’, ‘हातिम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
2 लाख देकर अंकल ने दिया शादी का ऑफर
जया भट्टाचार्या ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में बताया, जब वह महज 17-18 साल की थीं तो उनके घर एक अंकल आया करते थे.जिसने उन्हें गाड़ी चलानी सिखाया था. बाद में उन्हें पता चला कि वह तो बहुत खतरनाक है. उनके पॉलिटिकल कनेक्शन भी है और माफिया से भी जुड़ा हुआ है.उन्होंने जया को ऑफर दिया था कि तुम मेरे साथ मुंबई चलो, मैं तुम्हें माधुरी दीक्षित बना दूंगा.इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे कहा कि तुमसे शादी करना चाहता हूं और मेहर में तुम्हें 2 लाख रुपये दूंगा. लेकिन मैंने कहा कि मैं बिकाऊ नहीं हूं.

जया ने कई हिट शो में काम किया है
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नहीं मिली इज्जत
बता दें कि जया ने साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली की डायरेक्टेड फिल्म देवदास में भी काम किया था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने छोटा लेकिन अहम रोल निभाया था.