Tuesday, July 22, 2025
Homeबॉलीवुड'मैं बिकाऊ नहीं हूं...', 2 लाख में खरीदकर शादी करना चाहते थे...

‘मैं बिकाऊ नहीं हूं…’, 2 लाख में खरीदकर शादी करना चाहते थे अंकल, ऐश्वर्या राय संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टर


Last Updated:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपने दमदार किरदारों से इडंस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. भले ही उन्होंने टीवी पर ज्यादा काम किया है, लेकिन वह कई फिल्मों में भी छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं. ऐश्व…और पढ़ें

ऐश्वर्या राय की रह चुकी हैं को-स्टार

हाइलाइट्स

  • वैंप बनकर इस एक्ट्रेस ने अपनी पहचान बनाई है.
  • एक्ट्रेस ने कई हिट शोज में काम किया है.
  • एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में वैंप बनकर अपनी पहचान बनाने वाली जानी मानी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपने काम के दम पर अपनी जगह बनाई है. वह ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही नजर आई हैं. लेकिन वैंप बनना उनके लिए काफी मुश्किल भी था. इस तरह के रोल की वजह से एक्ट्रेस को 7 साल तक बेरोजगार रहना पड़ा था.

जया भट्टाचार्य ने अपने अब तक करियर में ज्यादातर टीवी पर ही काम किया है. अब त वह ‘कसम से’, ‘केसर’, ‘हातिम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

गोविंदा की हीरोइन, मोटापे को लेकर लोग खूब देते थे ताने, बैंकर से शादी करते ही छोड़ी एक्टिंग संभाल लिया चूल्हा-चौका

2 लाख देकर अंकल ने दिया शादी का ऑफर

जया भट्टाचार्या ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में बताया, जब वह महज 17-18 साल की थीं तो उनके घर एक अंकल आया करते थे.जिसने उन्हें गाड़ी चलानी सिखाया था. बाद में उन्हें पता चला कि वह तो बहुत खतरनाक है. उनके पॉलिटिकल कनेक्शन भी है और माफिया से भी जुड़ा हुआ है.उन्होंने जया को ऑफर दिया था कि तुम मेरे साथ मुंबई चलो, मैं तुम्हें माधुरी दीक्षित बना दूंगा.इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे कहा कि तुमसे शादी करना चाहता हूं और मेहर में तुम्हें 2 लाख रुपये दूंगा. लेकिन मैंने कहा कि मैं बिकाऊ नहीं हूं.

जया ने कई हिट शो में काम किया है

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नहीं मिली इज्जत

जया ने अपनी बात में इस बात का भी खुलासा किया कि 7 साल तक उन्होंने’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बिना किसी कमिटमेंट के काम किया था. उस शो में मैं सबसे अंडरपेड थी. जहां उस शो में सभी के 2000 रुपये बढ़े, वीहं मेरे सिर्फ 1000 रुपये बढ़ाए गए थे. लेकिन मैंने तब भी यही सोच रखा था कि मैं मांगूंगी नहीं. मुझे उस सेट पर इज्जत नहीं मिली. लेकिन मैंने अपने कमिटमेंट के चलते अपना काम पूरा किया. इस शो से मुझे अवॉर्ड तक नहीं मिला था.

बता दें कि जया ने साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली की डायरेक्टेड फिल्म देवदास में भी काम किया था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने छोटा लेकिन अहम रोल निभाया था.

homeentertainment

‘मैं बिकाऊ नहीं हूं…’, 2 लाख में खरीदकर शादी करना चाहते थे अंकल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments