Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'मैं शादी के लिए तैयार हूं', अरबाज के बाद मलाइका अरोड़ा फिर...

‘मैं शादी के लिए तैयार हूं’, अरबाज के बाद मलाइका अरोड़ा फिर बसाएंगी घर? बोलीं- प्यार के लिए पूरी तरह से ओपन हूं


Last Updated:

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा जब अलग हुए तो एक्ट्रेस पर लोगों ने खूब उंगलिया उठाई थीं. तलाक के बाद अरबाज ने तो शादी कर अपनी अलग दुनिया बसा ली थी. लेकिन मलाइका ने अब तक दूसरी शादी नहीं की है. अब इस पर एक्ट्रेस ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्हें को पछतावा नहीं है. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह आज भी शादी में विश्वास करती हैं. लेकिन वह शादी के पीछे नहीं भाग रही हैं.

ख़बरें फटाफट

51 साल की मलाइका अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. (फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

नई दिल्ली. अरबाज खान और मलाइका को अलग हुए सालों हो गए हैं. लेकिन मलाइका ने अपने तलाक पर कभी कोई बात नहीं की. अब पहली बार है कि उन्होंने इस पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि प्यार की उनकी जिंदगी में एक अलग अहमियत है. एक्ट्रेस ने तलाक के बाद हुई ट्रोलिंग को लेकर भी रिएक्ट किया है.

कुछ समय पहले अरबाज खान की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इनमें एक में वह इस गाने पर भी डांस करते हुए नजर आए थे, वो गाना है था तेरे लिए मैंने पहले वाली छोड़ दी. अब पहली बार मलाइका ने बताया है कि उनका फ्यूचर प्लान क्या है. वह आगे शादी करेंगी या नहीं. वह अब भी प्यार में विश्वास रखती हैं या नहीं.

 मुझे तो सुनाने में रिश्तेदारों ने नही छोड़ा

India Today को दिए इंटरव्यू मलाइका ने कहा था कि उनके साथ जो उस वक्त हुआ वह टूटी नहीं. वह अपने फैसले पर डटी रहीं. एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘ जिस वक्त मैंने तलाक लेने का फैसला किया, उस वक्त लोगों ने मुझ पर काफी तंज कंसे थे. बाहर छोड़िए, मेरे अपने रिश्तेदारों ने मुझे नहीं छोड़ा था. मेरे फैसले पर भी लोगों ने सवाल उठाए थे. लेकिन मैं अपनी बात पर डटी रही और उसका मुझे आज भी कोई पछतावा नहीं है.

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

मलाइका ने इस बातचीत में उन लोगों की भी जमकर क्लास लगाई जो ये सोच रखते हैं कि अगर तलाक ले रही है, तो इसी की गलती होगी. जिन्होंने उनके फैसले को जज किया था. लेकिन मैं मान चुकी थीं कि ये कपुरुष-प्रधान समाज है. यहां पुरुष तलाक ले तो उन पर कोई उंगलिया नहीं उठाता. लेकिन यही काम काम कोई औरत करती हैं, तो वो ‘आदर्श महिला’ नहीं कहलाई जाती. लेकिन इन सबसे आगे बढ़कर आप एक मिसाल कायम करते हैं, तो आप कुछ सही कर रहे हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि वो अभी भी शादी में विश्वास रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं शादी में यकीन रखती हूं. लेकिन मैं शादी के पीछे नहीं भाग रही हूं. मैं शादीशुदा जीवन भी जी चुकी हूं. परिवार में भी रह चुकी हूं, लेकिन आज भी मैं प्यार से प्यार करती हूं. मुझे प्यार करना और प्यार बांटना पसंद है. मैं प्यार के लिए पूरी तरह से ओपन हूं, लेकिन मैं उसे ढूंढ नहीं रही हूं. लेकिन अगर प्यार कभी मेरे जिंदगी में दस्तक देता है तो मैं खुले दिल से उसका स्वागत करूंगी.

About the Author

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

homeentertainment

‘मैं शादी के लिए तैयार हूं’, अरबाज के बाद मलाइका अरोड़ा फिर बसाएंगी घर?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments