Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुड'मैं सोचती थी मम्मी-पापा का तलाक मेरी वजह से हुआ', फ्लॉप एक्टर...

‘मैं सोचती थी मम्मी-पापा का तलाक मेरी वजह से हुआ’, फ्लॉप एक्टर की बहन का छलका दर्द, बोलीं- जिंदगी का ऐसा ट्रॉमा…


Last Updated:

करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ चुकीं अंशुला कपूर, जाने माने बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं. हाल ही एक्ट्रेस की सगाई हुई है. इसी बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को लगता था कि उनके …और पढ़ें

सालों तक झेला दर्द

हाइलाइट्स

  • अंशुला कपूर ने बयां किया बचपन का दर्द.
  • अंशुला कपूर को जाह्नवी के जन्म पर हुआ था दुख.
  • अंशुला कपूर कपूर ने खोला था राज.
नई दिल्ली. बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हों, लेकिन वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वह निर्माता बोनी की पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने बचपन से जुड़ा एक भावुक और चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है.

अंशुला ने हाल ही में सगाई है. सोशल मीडिया पर उनकी सगाई फोटोज वायरल हो रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं, तब उन्हें लगता था कि उनके मम्मी-पापा के तलाक की वजह वही हैं.

अंशुला कपूर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अंशुला बताया, ‘जब मैं 6 साल की थी, तब मुझे लगता था कि मेरे आने से पहले सब कुछ ठीक था. और जब मैं पैदा हुई, तो सब बिखर गया. मुझे लगने लगा कि शायद मैं अच्छी बेटी नहीं हूं. मुझे ये बात तब और ज्यादा महसूस हुई जब जाह्नवी (जाह्नवी कपूर) का जन्म हुआ. मुझे लगा शायद मुझमें ही कुछ कमी है.’

वो मेरी जिंदगी का ऐसा ट्रॉमा था

अपनी बात आगे रखते हुए अंशुला बताती हैं कि उनके माता-पिता ने कई बार समझाया कि उनके तलाक के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं. लेकिन उस उम्र में वो गिल्ट से बाहर नहीं आ पाईं. उन्होंने कहा, ‘अब मुझे ऐसा नहीं लगता. लेकिन तब एक बच्चा यही सोचता है कि शायद उसी की वजह से सब गलत हुआ. आप कभी नहीं जान सकते कि किसी के मन पर कौन-सी बात कितना असर डाल जाती है. अंशुला का मानना है कि ये बातें शायद उन्होंने किसी रिश्तेदार या दोस्त की बातचीत से सुनी होंगी, और उन्होंने अपने दिमाग में एक अलग ही कहानी बना ली. मेरी जिंदगी का एक ऐसा ट्रॉमा था, जिससे मुझे खुद लड़ना पड़ा. मैंने इस बारे में अपने भाई-बहनों, परिवार और पेरेंट्स से बात की है.’

बता दें कि हाउटरफ्लाई से पहले बातचीत में अंशुला ने बताया था कि तलाक के बाद लोगों की बातों से भी उन्हें बहुत फर्क पड़ा. ‘लोग मेरे परिवार की परवरिश, वैल्यूज़ और मेरे बारे में बातें करने लगे. मैं खुद में सिमट गई थी, और ये समझने की कोशिश कर रही थी कि ये सब क्या हो रहा है.बोनी कपूर ने मोना शौरी से 1983 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर. 1996 में दोनों अलग हो गए और उसी साल बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली थी.

homeentertainment

‘मैं सोचती थी मम्मी-पापा का तलाक मेरी वजह से हुआ’, फ्लॉप एक्टर की बहन का दर्द



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments