बारां| जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। आपात स्थितियों से निबटने की तैयारियों को लेकर संबलपुर के पास पार्वती नदी में बने टापू पर फंसे 10 से लोगों को निकालने के लिए बुधवार को मॉक रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
.
जिला प्रशासन को सूचना मिली कि पार्वती नदी के बीच बने टापू पर पशुओं को चराते लोग पानी के तेज बहाव के कारण फंस गए हैं और जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सूचना पर कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर एवं एसपी राजकुमार चौधरी ने तुरंत एक्शन लेते हुए रेस्क्यू दल को रवाना किया और स्वयं भी मौके पर पहुंचे।
तेज बारिश में जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, डीएसओ अनिल चौधरी, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, गृह रक्षा दल, पुलिस, मेडिकल टीम तथा आर्मी के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता से कार्य किया। टापू में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया। कलेक्टर ने कहा कि मॉकड्रिल जिला प्रशासन की आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को लेकर किया। इसमें सभी टीमों ने तत्परता से काम किया।