Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बांग्लादेश क्रिकेट खेलने भारत नहीं आएगा; चीन बोला-...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बांग्लादेश क्रिकेट खेलने भारत नहीं आएगा; चीन बोला- वेनेजुएला के राष्ट्रपति को रिहा करे अमेरिका; UP में आधी रात खुद तोड़ी मदीना मस्जिद – Uttar Pradesh News


.

कल की बड़ी खबर वेनेजुएला के समर्थन में आए चीन से जुड़ी रही। चीन ने कहा कि राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिका तुरंत रिहा करे। वहीं, बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा। यूपी के संभल में लोगों ने खुद एक मस्जिद तोड़ डाली। दूसरी मस्जिद और मदरसा को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  • दिल्ली दंगे से जुड़े उमर खालिद समेत सभी सात आरोपियों की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
  • प्रयागराज में जूना अखाड़ा के साधु-संत 500 साल पुरानी परिक्रमा शोभायात्रा निकालेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा, मुस्तफिजुर को IPL से हटाने के बाद फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है।

बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से अपनी टीम के मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है। बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

मैचों का शेड्यूल बदलना आसान नहीं है: सभी टीमों के टिकट पहले से बुक हैं। अब ICC तय करेगा कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में होंगे या नहीं। टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज में सभी चार मुकाबले भारत में ही शेड्यूल हैं। तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है।

पढ़ें पूरी खबर…

2. चीन बोला- अमेरिका मादुरो को तुरंत रिहा करे, नॉर्थ कोरिया भी वेनेजुएला के समर्थन में

तस्वीर न्यूयॉर्क के स्टुअर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस की है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ब्लू जैकेट में दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीर न्यूयॉर्क के स्टुअर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस की है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ब्लू जैकेट में दिखाई दे रहे हैं।

अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले को लेकर चीन, रूस और नॉर्थ कोरिया ने कड़ी नाराजगी जताई है। चीन ने कहा कि किसी देश के राष्ट्रपति को जबरन अपने देश ले जाना गलत है और अमेरिका उन्हें तुरंत रिहा करे। नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका की कार्रवाई को गुंडागर्दी बताया। रूस ने भी अमेरिका से अपील की है कि वह अपनी मौजूदा नीति पर दोबारा विचार करे और वेनेजुएला के राष्ट्रपति को छोड़े। वहीं, भारत ने शांति बनाए रखने की अपील की।

राष्ट्रपति मादुरो डिटेंशन सेंटर में हैं: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क लाया गया, जहां उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। अमेरिका ने 2 जनवरी की रात वेनेजुएला पर हमला कर मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को अगवा कर लिया था। उन पर हथियार-ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा।

पढ़ें पूरी खबर…

3. बांग्लादेश में हिंदू नेता के चुनाव लड़ने पर रोक, RSS से जुड़े गोबिंद का नामांकन खारिज

गोबिंद चंद्र प्रामाणिक ने खालिदा जिया की पार्टी BNP पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

गोबिंद चंद्र प्रामाणिक ने खालिदा जिया की पार्टी BNP पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

बांग्लादेश में एक हिंदू नेता को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है। बांग्लादेश में 12 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं। गोबिंद चंद्र प्रमाणिक ने संसदीय चुनावों के लिए गोपालगंज-3 सीट से पर्चा दाखिल किया था, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने शनिवार को उनका नामांकन वापस कर दिया।

RSS से जुड़े गोबिंद के बारे में पढ़िए: पूर्व PM शेख हसीना गोपालगंज-3 से सांसद थीं। यहां 50% से ज्यादा हिंदू वोटर्स हैं। गोबिंद यहां निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते थे। वह पेशे से वकील हैं और बांग्लादेश जातीय हिंदू महाजोत (BJHM) संगठन के महासचिव भी हैं। BJHM कुल 23 संगठनों का हिंदुत्ववादी गठबंधन है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा है।

पढ़ें पूरी खबर…

4. संभल में 2 मस्जिदें, एक मदरसा तोड़ा गया, एक मस्जिद को रातभर में लोगों ने खुद ढहाया

संभल में रविवार को दो अवैध मस्जिद और एक मदरसे को ढहा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी थी। 2 अक्टूबर को बुलडोजर एक्शन का नोटिस दिया गया था, लेकिन मस्जिद कमेटी हाईकोर्ट चली गई थी। हाईकोर्ट ने अपील खारिज कर दी थी।

पहला एक्शन- हाजीपुर गांव में बुलडोजर एक्शन से पहले ही एक मस्जिद को गांव के लोगों ने खुद ही तोड़ दिया। दूसरा एक्शन- चार बुलडोजरों से हाजीपुर गांव में 1500 वर्ग मीटर जमीन पर बने अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया। तीसरा एक्शन- राया बुजुर्ग गांव में दो बुलडोजरों से 552 वर्ग मीटर में बनी मस्जिद को तोड़ा गया।

पढ़ें पूरी खबर…

5. Grok पर अश्लील कंटेंट बनाने पर अकाउंट बैन होगा, भले अपलोड न किया हो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ने अपने AI एप Grok पर बनाए जा रहे अश्लील कंटेंट को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। अगर कोई यूजर Grok का इस्तेमाल करके आपत्तिजनक कंटेंट बनाता है तो उसके खिलाफ वही कार्रवाई होगी। उसका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।

केंद्र के निर्देश के बाद Grok के नियम बदले: केंद्र सरकार ने 2 जनवरी को X से कहा था कि वह AI एप Grok से बनाई जा रही अश्लील, फूहड़ कंटेंट को तुरंत हटाए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने AI चैटबोट Grok के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई। उन्होंने आईटी मंत्री को लेटर लिखकर कहा था कि AI से महिलाओं की असली तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में बदला जा रहा है, जो गंभीर मुद्दा है।

पढ़ें पूरी खबर…

6. MP में युवक की हत्या, दबंगों को लड़की से छेड़छाड़ करने से रोका था

युवक को चाकू मारकर बदमाश वहां से चले गए। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

युवक को चाकू मारकर बदमाश वहां से चले गए। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

MP के विदिशा में लड़की से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शुभम चौबे पर चाकू से कई बार हमला किया। घायल शुभम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, चुन्नी और उसके साथी एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे तो शुभम ने उन्हें रोका था। इसके कुछ देर बाद चुन्नी अपने साथियों के साथ शुभम के घर पहुंचा और उसकी हत्या कर दी।

किसी ने युवक को बचाया नहीं: जब शुभम को मारा जा रहा था, तब कुछ लोग भी वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  • इंटरनेशनल: अमेरिका ने मादुरो के कुत्ते-बिल्ली तक की जासूसी कराई: राष्ट्रपति भवन की डमी बनाकर रिहर्सल, CIA एजेंट भेजे; मादुरो को पकड़ने की पूरी डिटेल (पढ़ें पूरी खबर)
  • नेशनल: जयपुर-मुंबई एअर इंडिया फ्लाइट का फ्यूल लीक हुआ: रनवे पर जाते वक्त पायलट को खराबी का सिग्नल मिला, यात्रियों को दूसरे प्लेन से भेजा गया (पढ़ें पूरी खबर)
  • नेशनल: ओडिशा के ढेंकनाल में पत्थर की खदान की चट्‌टान गिरी: 2 मजदूरों की मौत, कई अब भी फंसे; ड्रिलिंग करते वक्त हुआ हादसा (पढ़ें पूरी खबर)
  • नेशनल: उद्धव बोले- बीजेपी वोट चुराने के बाद उम्मीदवार चुरा रही: लोकतंत्र पर अब भीड़तंत्र का कब्जा; 20 साल बाद शिवसेना भवन पहुंचे राज ठाकरे (पढ़ें पूरी खबर)
  • इंटरनेशनल: मादुरो की गिरफ्तारी पर वर्ल्ड मीडिया: NYT बोला- अमेरिका ने घर में घुसकर राष्ट्रपति को अगवा किया, BBC ने कहा- वेनेजुएला को अब ट्रम्प चलाएंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  • नेशनल: दिल्ली ब्लास्ट-हर आतंकी डॉक्टर के पास थी घोस्ट सिम: फिजिकल SIM के बिना मैसेजिंग ऐप्स चलाए; खुलासे के बाद ही लागू हुआ एक्टिव सिम का नियम (पढ़ें पूरी खबर)
  • यूपी: संभल में 2 मस्जिदें, एक मदरसा तोड़ा गया: एक मस्जिद को रातभर में लोगों ने खुद ढहाया, दूसरे पर चल रहा बुलडोजर (पढ़ें पूरी खबर)
  • नेशनल: मोदी बोले- बनारस में जोश हाई रहेगा: GenZ के हाथों में तिरंगा देख गर्व होता है; वर्चुअली चैंपियनशिप का उद्धाटन किया (पढ़ें पूरी खबर)
  • बिजनेस: लोन शर्त और FD जैसा झांसा देकर फंसा रहे एजेंट: इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ 1.20 लाख शिकायतें, मिस-सेलिंग का हिस्सा 22.14% हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
  • MP: इंदौर में जहरीले पानी से अब तक 16 मौतें:प्रदेश भर में कांग्रेस घंटा बजाकर कर रही प्रदर्शन, कटनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया डांस (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

शख्स ने हाथ में लेकर सांप लेकर पुलिस को धमकाया

हैदराबाद में पुलिस ने शराब के नशे में धुत ड्राइवर का ऑटो जब्त कर लिया। इसके बाद ड्राइवर ने अपनी जेब से एक सांप निकाला और पुलिसकर्मियों को ही डराने लगा। उसके खिलाफ पुलिस को डराने-धमकाने का केस दर्ज किया गया है।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

मिथुन राशि के लोगों को करियर से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है। कन्या राशि वालों की प्रॉपर्टी से जुड़ा पूरा हो सकता है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments