Thursday, July 24, 2025
Homeराज्यबिहारमोतिहारी में नदी किनारे मिला युवती का शव: नहीं हो पाई...

मोतिहारी में नदी किनारे मिला युवती का शव: नहीं हो पाई बॉडी की पहचान, घटना से दहशत में ग्रामीण – Motihari (East Champaran) News



मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सुकुल पाकड़ पंचायत अंतर्गत बेलवतिया गांव (वार्ड संख्या 10 और 11) के पास सिकरहना नदी में एक अज्ञात युवती का शव बहता हुआ पाया गया। ग्रामीणों की नजर जब नदी में बह रहे शव पर पड़ी

.

घटना की सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। मृतका ने प्रिंटेड कत्थई रंग की शमीज और काले रंग का पजामा पहन रखा था।

नहीं हो पाई शव की पहचान

शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के गांवों और थाना क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही महिला की पहचान के लिए उसके हुलिए, कपड़ों और शरीर पर मौजूद किसी विशेष निशान के आधार पर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कोई दुर्घटना है, आत्महत्या या फिर हत्या की साजिश।

घटना के बाद ग्रामीण चिंतित

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे इस तरह शव मिलना बेहद चिंताजनक है और प्रशासन को क्षेत्र में निगरानी बढ़ानी चाहिए। सुगौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच जारी है। यदि किसी के परिजन या परिचित की गुमशुदगी की सूचना है तो वे सुगौली थाना से संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस ने यह भी कहा है कि पहचान होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा और अगर मामला आपराधिक निकला तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments