Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यबिहारमोतिहारी में 4 थानों में नई नियुक्तियां: 2 थानाध्यक्षों के तबादले,...

मोतिहारी में 4 थानों में नई नियुक्तियां: 2 थानाध्यक्षों के तबादले, सभी को 24 घंटे में योगदान का निर्देश – Motihari (East Champaran) News



बेहतर पुलिसिंग और प्रशासनिक मजबूती को लेकर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के चार थानों में थानाध्यक्षों के तबादले किए हैं। इनमें दो थानों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है, जबकि दो थानाध्यक्षों का आपसी स्थानांतरण हुआ है।

.

एसपी ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश दिया है।

छतौनी थाना को मिला नया थानाध्यक्ष

बता दें कि छतौनी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक महिला के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना के बाद डीआईजी हर किशोर राय ने छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। तब से यह थाना खाली चल रहा था। अब तुरकौलिया थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को छतौनी थाना का प्रभारी बनाया गया है।

वे 2014 बैच के दरोगा हैं और पूर्व में इसी थाने में जेएसआई के पद पर कार्य कर चुके हैं। सुनील कुमार को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और बेहतर पुलिसिंग के लिए जाना जाता है।

राजेपुर थाना को मिला नया नेतृत्व

राजेपुर थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष मुकेश कुमार बीमार होने के कारण 40 दिनों की छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में 2019 बैच के पीएसआई कुमार गौरव को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमार गौरव हाल ही में मुफ्फसिल थाना से कोटवा थाना में अपर थानाध्यक्ष बनाए गए थे।

दरपा और तुरकौलिया थानों में भी बदलाव

दरपा थाना के थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी, जो 2009 बैच के दरोगा हैं, उनको तुरकौलिया थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मुफ्फसिल थाना के जेएसआई मनीष कुमार, जो 2018 बैच के दरोगा हैं, उनके दरपा थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अपराधियों पर सख्ती का निर्देश

एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी नवपदस्थापित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में शराब माफिया और भू-माफियाओं पर विशेष नजर रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसपी ने स्पष्ट किया कि यह पोस्टिंग सभी के अब तक के अच्छे कार्यों को ध्यान में रखकर की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments