रिचार्ज प्लान
देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर सकती है। ईटी ने एनालिस्टों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। विश्लेषकों का कहना है कि मई में लगातार पांचवें महीने नेट यूजर की संख्या में वृद्धि, ने दूरसंचार ऑपरेटरों की टैरिफ बढ़ोतरी के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके चलते मोबाइल टैरिफ साल के अंत में फिर से 10-12% तक बढ़ सकते हैं। इससे पहले मोबाइल कंपनियों ने जुलाई 2024 में पिछली बार बेस प्लान की कीमतों में 11-23% की वृद्धि की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दौर में टियर प्राइसिंग की शुरुआत भी हो सकती है, जहां अधिक डेटा पैक खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए डेटा भत्ते में भारी कमी की जाती है।
29 महीने का रिकॉर्ड उछाल
मोबाइल यूजर्स की संख्या में मई में 29 महीने का रिकॉर्ड उछाल देखा गया, जिसमें एक्टिव यूजर्स लगभग 1.08 खरब हो गए। मार्केट लीडर रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मई में 5.5 मिलियन एक्टिव यूजर्स जोड़े, जिससे इसका यूजर्स की कुल संख्या 150 बीपीएस बढ़कर 53% हो गया। भारती एयरटेल ने 1.3 मिलियन एक्टिव यूजर्स जोड़े।
अब 5G के हिसाब से तय होंगे टैरिफ
ब्रोकरेज फर्म Jefferies के अनुसार, Jio और Airtel की तेज़ ग्राहक वृद्धि और Vodafone Idea के यूजर लॉस से बाजार में टैरिफ बढ़ाने का अनुकूल माहौल बन गया है। अब अगली बढ़ोतरी 5G के हिसाब से होगी। साथ ही यह एक जैसी नहीं होगी, डाटा उपयोग, स्पीड, या समय के आधार पर विभिन्न कैटेगरी में की जा सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि टेलीकॉम कंपनियां मिड और प्रीमियम यूज़र्स पर ज्यादा फोकस करेंगी, जिससे आम ग्राहकों पर सीधा असर कम हो सके।