Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशमोहर्रम के जुलूस के चलते बदला ट्रैफिक: भोपाल में शाम 6 बजे...

मोहर्रम के जुलूस के चलते बदला ट्रैफिक: भोपाल में शाम 6 बजे के बाद डायवर्जन; एयरपोर्ट के लिए दो वैकल्पिक रास्ते तय – Bhopal News



भोपाल में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक मोहर्रम के जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। भीड़भाड़ और जाम से बचाव के लिए हर शाम 6 बजे से पुराने शहर के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने शहरवासियों से वैकल्प

.

इन इलाकों में बढ़ेगा ट्रैफिक का दबाव

शाम 6 बजे के बाद भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा और करबला क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

भारी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध

5 से 7 जुलाई तक रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक भारी वाहन, मालवाहक और व्यवसायिक वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुराने शहर में इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

एयरपोर्ट जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग

मोहर्रम के जुलूस के चलते ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए दो वैकल्पिक रास्ते बताए हैं।

पहला रास्ता – भारत माता चौराहा से भदभदा चौराहा, फिर साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा, मुगालिया छाप होते हुए खजूरी रोड से मुबारकपुर चौराहा।

दूसरा रास्ता – प्रभात चौराहा से जेके रोड होते हुए अयोध्या बायपास, फिर करोंद चौराहा से गांधी नगर चौराहा तक।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन रास्तों का इस्तेमाल करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments