Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशमोहर्रम पर एटा में 17 जगह से निकलेंगे ताजिए: अलीगंज में...

मोहर्रम पर एटा में 17 जगह से निकलेंगे ताजिए: अलीगंज में ड्रोन से निगरानी, पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर परखी सुरक्षा व्यवस्था – Etah News


नंदकुमार | एटाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मोहर्रम पर एटा में 17 जगह से ताजिए निकलेंगे।

एटा के अलीगंज कस्बे में मोहर्रम के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग के मुताबिक कस्बे में 17 अलग-अलग स्थानों से ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे।

पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान डिप्टी एसपी नीतीश गर्ग, तहसीलदार संजय कुमार, नगर पालिका के ईओ कृष्ण प्रताप सरल और विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी अतुल कुमार मौजूद रहे।

अधिकारियों ने डाक बंगले से शुरू कर मोहल्ला काजी स्थित मस्जिद, गंगा दरवाजा मस्जिद, गांधी चौराहा स्थित जामा मस्जिद और मोहल्ला अंसारी की मस्जिद का निरीक्षण किया। प्रशासन ने कस्बे की ड्रोन से निगरानी की। इससे मकानों की छतों पर अवैध वस्तुओं की जांच की गई।

अलीगंज में हर साल ऐतिहासिक ताजिए निकाले जाते हैं। हजारों लोग जुलूस देखने आते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। विद्युत विभाग और नगर पालिका के अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments