मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतापगढ़ के कुंडा में मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 समर्थकों को हाउस अरेस्ट किया गया है। वे आज शाम 9 बजे तक भदरी महल में नजरबंद रहेंगे।
एसडीएम कुंडा के आदेश पर कोतवाल ने भदरी महल के गेट पर नोटिस चस्पा किया है। महल के बाहर पुलिस बल तैनात है। 2016 से प्रशासन हर साल मोहर्रम के दौरान उदय प्रताप को हाउस अरेस्ट करता है। विवाद का कारण मोहर्रम के दिन भंडारा आयोजन है, जिसकी अनुमति प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर नहीं देता।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुंडा में 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। फतेहपुर और बांदा से 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। एक कंपनी पीएसी भी तैनात है। क्षेत्र को 2 जोन और 3 सेक्टर में बांटा गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

कुंडा में इसी मंदिर में पहले मोहर्रम पर भंडारा होता था। जहां अब पुलिस तैनात है।
सोशल मीडिया पर भी नजर
प्रशासन ने 650 व्यक्तियों पर पाबंदी लगाई है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। शेखपुर गांव में भारी सुरक्षा के बीच मोहर्रम का जुलूस निकलेगा।

भदरी किले के बाहर सन्नाटा पसरा है।

भदरी किले के बाहर पुलिस तैनात है।