Last Updated:
मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन सालु1980 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसमें उनकी सौतन का रोल एक बला की खूबसूरत एक्ट्रेस ने निभाया था.
नई दिल्ली. मौसमी चटर्जी अपने दौर की वो एक्ट्रेस रही हैं, जो शादीशुदा होते हुए भी मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई थीं. उनके रहते बाकी दूसरी एक्ट्रेस पर लोगों का ध्यान ही नहीं जाता था. लेकिन साल 1980 में उनके साथ एक ऐसी हुस्न परी ने काम किया था, जिसने उन्हें बराबर की टक्कर दी थी.

वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जिसका मखमली हुस्न वक्त भी फीका नहीं कर पाया, वो कोई और नहीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा है. जिन्होंने उनके साथ साल 1980 में आई फिल्म ‘मांग भरो सजना’में काम किया था और उनकी सौतन का रोल निभाया था.

जितेंद्र, मौसमी चटर्जी और रेखा की फिल्म ‘मांग भरो सजना’ ने रिलीज होते ही मेकर्स को मालामाल कर दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था कि ये उस दौर की रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बन गई थी.

फिल्म में जितेंद्र की शादी मौसमी से हो जाती है और बाद में रेखा जितेंद्र को फिर से मिल जाती है. रेखा और मौसमी जितेंद्र दोनों संग रिश्ता रखते हैं और सौतन अनजाने में सहेली बन जाती हैं

इस फिल्म की कहानी ने तो लोगों का दिल जीता ही था, साथ ही फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. खासतौर पर रेखा के मरने पर जो गाना फिल्म में शूट किया गया है, वो तो बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आज भी लोग उस गाने को पसंद करते हैं.

हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी रेखा ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में रेखा ने जिस तरह खुद को पेश किया है, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. अलग-अलग रंगों की सिल्क साड़ियों में रेखा हु्स्न परी लग रही थीं.

रेखा और जितेंद्र की जोड़ी उस दौर में वैसे ही बहुत हिट मानी, लेकिन इस फिल्म में जितेंद्र को मौसमी चटर्जी का पति बनाया गया था. फिर भी फिल्म में रेखा और जितेंद्र की लव स्टोरी वाला एंगल काफी पसंद किया गया था.

वहीं बात रेखा की खूबसूरती की करें तो आज रेखा 70 साल की उम्र में भी बला की खूबसूरत लगती हैं. उनके चेहरे पर उम्र तो जैसे ठहर सी गई है. आज भी उनकी खूबसूरती हू ब हू वैसी ही है.

