Monday, July 7, 2025
Homeफूडयहां चाट, मोमोज, चाऊमीन से लेकर डोसा तक सब मिलेगा… हर शाम...

यहां चाट, मोमोज, चाऊमीन से लेकर डोसा तक सब मिलेगा… हर शाम लगती है लंबी लाइन


Last Updated:

कन्नौज में दीपक दी चाट फास्टफूड कॉर्नर पर शाम को दूर-दूर से लोग चटपटे स्वाद का मजा लेने आते हैं. यहां चाट, मोमोज, दही बड़े, चिली पोटैटो, चाऊमीन, डोसा आदि मिलते हैं.

कन्नौज में इत्र की शॉपिंग करने के बाद अगर आपको कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो एक ऐसी जगह है जहां आपको आपके मन का फास्टफूड एक ही जगह पर मिल जाएगा.

कन्नौज में दीपक दी चाट के नाम से मशहूर इस छोटे से फास्टफूड कॉर्नर पर शाम ढलते ही दूर-दूर से लोग चटपटे स्वाद का जायका लेने आते हैं. यहां पर कई प्रकार के चाट, पानी के बतासे, कई प्रकार के मोमोज, दही बड़े, फ्रेंच फ्राइज, चाऊमीन, डोसा, चिलिपटैटो, बर्गर सहित तमाम प्रकार के फास्टफूड मिलते हैं.

इस दुकान पर लोग फास्टफूड को उसकी क्वालिटी के चलते बहुत पसंद करते हैं. कन्नौज के आसपास के क्षेत्र के युवा यहां पर अपने मनपसंद फास्टफूड का मजा लेने आते हैं.

एक छोटे से ठेले से इस फास्ट फूड कॉर्नर का सफर शुरू हुआ था. जिसके बाद आज फास्ट फूड कॉर्नर के रूप में यह जगह फेमस हो गई है.

कन्नौज के बस अड्डे से करीब 500 मीटर की दूरी पर सरायमीरा स्टेट बैंक के पास में यह फास्ट फूड कॉर्नर दीपक दी चाट के नाम से मशहूर है.

करीब 8 साल से यहां पर यह फास्ट फूड कॉर्नर चल रहा है. बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग तक यहां पर शाम को अपने-अपने मनपसंद का फास्ट फूड खाने आते हैं.

लोकल 18 से बातचीत के दौरान दुकानदार दीपक बताते हैं कि वह अपने यहां क्वालिटी का विशेष ध्यान रखते हैं. उनके यहां करीब 20 से ज्यादा प्रकार के फास्ट फूड मिलते हैं. शाम ढलते ही दूर-दूर से लोग उनके यहां फास्ट फूड का मजा लेने आते हैं.

उनके यहां सबसे ज्यादा चाट और क्रंची मोमोज खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. उसके बाद यहां के दही बड़े और चिली पोटैटो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. वहीं इसके अलावा इनके वहां के चाऊमीन और डोसे भी खूब फेमस से जिसका स्वाद लेने के लिए शहरभर के लोग इनके वहां आते हैं.

homelifestyle

यहां चाट, मोमोज, चाऊमीन से लेकर डोसा तक सब मिलेगा… हर शाम लगती है लंबी लाइन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments