Last Updated:
Bhilwara: अरबी के पत्ते की सब्जी स्वाद में भी काफी अच्छी है और शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. इस सब्जी को बनाना काफी आसान है, महिलाएं इस पत्ते की सब्जी को बेसन और गरम मसाले के साथ बनाना बेहद ही पसंद करती…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अरबी के पत्ते की सब्जी स्वादिष्ट और हेल्दी है.
- अरबी के पत्ते में आयरन, विटामिन A, C और E होते हैं.
- अरबी के पत्ते की सब्जी पाचन तंत्र के लिए लाभदायक है.
फूड और रेसिपी एक्सपर्ट पूजा कुमारी सांखला ने Local 18 से खासबात करते हुए बताया कि अरबी के पत्ते की सब्जी को आसानी से बनाया जा सकता है और इसे बनाना काफी आसान है यह स्वाद में भी काफी अच्छी है और शरीर के लिए भी फायदेमंद है.
अरबी के पत्ते की सब्जी बेसन के साथ मिलाकर बनाई जाती है. महिलाएं इस पत्ते की सब्जी को बेसन और गरम मसाले के साथ बनाना बेहद ही पसंद करती हैं. अरबी के पत्ते की सब्जी बनाने के लिए पत्तों को अच्छी तरह धोकर डंठल निकालें, बेसन, हल्दी, लाल मिर्च, नमक, इमली का पल्प या अमचूर मिलाकर पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को पत्तों पर लगाकर परतें बनाएं और उन्हें रोल करें, रोल्स को भाप में पकाकर बाद में काटकर तला या ऐसे ही भी परोसा जा सकता है और अंत में इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर गर्म तेल की कढ़ाई में इन पत्तों को सेककर फिर लास्ट में ग्रेवी मिलाने के बाद यह सब्जी तैयार होती है.
अरबी के पत्ते के फायदे
अरबी के पत्ते की सब्जी स्वाद ही नहीं बल्कि शरीर के लिए भी फायदेमंद है खास कर पाचन क्रिया के लिए लाभदायक है अरबी के पत्तों में डाइटरी फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को ठीक रखता है और कब्ज से राहत दिलाता है इसमें आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जिससे हीमोग्लोबिन बढ़ाने और एनीमिया में लाभ होता है. इसमें विटामिन A, C और E के साथ-साथ मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा और रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हैं. पोटैशियम की उपस्थिति ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है और दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. त्वचा और आंखों के लिए फायदेमंद है विटामिन A और C त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं, साथ ही आंखों की रोशनी को भी बेहतर करते हैं.
(Edited By: Rupesh kumar jaiswal)